प्रधानमंत्री बनने के लिए सजकर तैयार बैठे हैं कई विपक्षी नेताः शिवराजसिंह चौहान
इंदौर/खरगोन/खंडवा/धार। सभी विपक्षी दलों के नेता एक होकर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ रणनीतियां बना रहे हैं। सारे भ्रष्टाचारी एक मंच पर इकट्ठा होकर ईमानदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह रोकना चाहते हैं। उन्हें डर है कि कहीं वे प्रधानमंत्री बन गए, तो विपक्षी दलों की फौज का क्या होगा ? इसलिए अब ये सभी नेता प्रधानमंत्री बनने के लिए सजकर तैयार बैठे हैं। बारात सज गई है, लेकिन दूल्हे का पता ही नहीं। ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को इंदौर, खरगोन, खंडवा और धार में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित सभाओं में कही।
– देश को बांटना चाहती है कांग्रेस
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता ही देशद्रोह की है। अब उनके नेता दिग्विजय सिंह एक देशद्रोही को चुनाव प्रचार करने के लिए भोपाल बुला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो कन्हैया कुमार कहता था कि भारत तेरे टुकड़े होंगे, ये कांग्रेसी उसके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी देश के टुकड़े करके, देश को जातियों में विभाजित करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं और पूरा देश इस बात को जान चुका हे। इसलिए देश की बागडोर ऐसे हाथों में सौंपना है, जो देश को विकास की राह पर ले जाए, भ्रष्टाचारमुक्त भारत का निर्माण करे और देश के हर व्यक्ति को उसके अधिकार दिलाए। उन्होंने कहा कि ये काम पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है और आगे भी करेंगे।
– सत्ता आते ही टूट पड़े 15 साल के भूखे कांग्रेसी
पूर्व मुख्यमत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में हाल ही में कांग्रेस की सरकार बनी है और सत्ता मिलते ही 15 साल से भूखे कांग्रेसी टूट पड़े हैं। ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार कभी नहीं देखी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो जन्मजात लुटेरी है। जब दिल्ली में यूपीए की सरकार थी, तब भी घोटाले पर घोटाले सामने आए। अब मध्यप्रदेश को भी लूटने में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने ठेकेदारों की गर्दन पकड़-पकड़कर पैसा वसूला है और जब आयकर का छापा पड़ा तो नोटों की थप्पियों पर थप्पियां निकलीं। 4 महीनों में ही 281 करोड़ रूपए निकल आए। वाह री कांग्रेस तेरी अजब गति, चार महीने में ही अरबपति। ये इसीलिए मोदी जी को प्रधानमंत्री नहीं देखना चाहते, क्योंकि वे भ्रष्टाचारियों को छोड़ेंगे नहीं।
– मोदी जी ही कर सकते हैं आतंकियों का सफाया
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई जनहित की सभी योजनाएं रोक दी हैं। अब जब-जब भांजे-भांजियों की फीस नहीं भरी जाएगी, तो मामा याद आएगा। जब-जब बिजली के बड़े-बड़े बिल आएंगे, तो मामा याद आएगा। उन्होंने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए शुरू की गई संबल योजना तक इन कांग्रेसियों ने बंद कर दी है और अब देश-प्रदेश से गरीबी हटाने की बातें कर रहे हैं। इनकी कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार का वह जमाना याद करो जब पाकिस्तान हमारे जवानों का शीश काटकर उससे फुटबाल की तरह खेलता था। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया है कि अब वह भारत का नाम लेने भी खौफ खाने लगा है। चौहान ने कहा कि पाकिस्तान और आतंकवादियों का सफाया करना है और यह काम सिर्फ मोदी जी ही कर सकते हैं। इसलिए अपना कीमती वोट भाजपा को दीजिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दीजिए, ताकि हमारे देश की बागडोर काबिल हाथों में रहे और देश का नाम दुनिया में रोशन हो, भ्रष्टाचार और आतंकवाद का अंत हो।