प्रयागराज आने और जाने वाली फ्लाइटों के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव

प्रयागराज. प्रयागराज से विमानन कंपनी इंडिगो का दिल्ली, मुंबई, रायपुर, बंगलूरू और कोलकाता और एयर इंडिया की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का समय बदल गया है. प्रयागराज से आने और यहां से जाने वाली सभी फ्लाइटों का समय पांच माह के लिए बदला है. यह व्यवस्था मार्च 2020 तक लागू रहेगी. विमानन कंपनियों ने फ्लाइट के बदले हुए समय की जानकारी ई-मेल और एसएमएस के जरिए से यात्रियों को दे दी है.
नगर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से समर शेड्यूल की जगह रविवार 27 अक्तूबर से विंटर शेड्यूल विमान सेवा के लिए लागू किया गया है, जो कि 30 मार्च 2020 तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान प्रयागराज से संचालित सभी विमानों के आगमन एवं प्रस्थान का समय बदल गया है. विंटर शेड्यूल के तहत एयर इंडिया की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट अब शाम पांच बजे की बजाय दिन में 3.15 बजे ही उड़ान भरेगी, जो दिल्ली शाम पांच बजे पहुंच जाएगी.
इसी तरह दिल्ली से यही विमान दिन में 2.55 की बजाय दोपहर 01.05 बजे उड़ान भरेगा, जो दिन में 2.50 बजे प्रयागराज के बम्हरौली एयरपोर्ट पहुंच जाएगा. इसी तरह विमानन कंपनी इंडिगो द्वारा मुंबई, बंगलूरू, रायपुर, दिल्ली और कोलकाता के लिए संचालित फ्लाइट का भी समय बदला है। हालांकि, इंडिगो के विंटर शेड्यूल में पांच से 25 मिनट का ही अंतर आया है.
ये रहा नया शेड्यूल
इंडिगो कोलकाता-प्रयागराज सुबह 06.45-09.25 बजे सुबह 06.50-09.05 बजे
इंडिगो प्रयागराज-कोलकाता दोपहर 02.10-04.10 बजे दोपहर 02.05-04.15 बजे
इंडिगो रायपुर-प्रयागराज दोपहर 12.20-01.50 बजे सुबह 11.55-01.45 बजे
इंडिगो प्रयागराज-रायपुर सुबह 10.05-12.00 बजे सुबह 09.45-11.35 बजे
You may be interested in:
Ad
आप वास्तव में सेक्स के बारे में…
हमारे लिंग परीक्षण का प्रयास करें और देखें कि आप वास्तव में सेक्स के बारे में कितना जानते हैं …
News18 India
दीपोत्सव: अयोध्या में 5 लाख 51 हजार दीप जलाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, रौशन हुई रामनगरी
इंडिगो प्रयागराज-बंगलूरू शाम 04.40-07.00 बजे शाम 04.25-07.00 बजे
इंडिगो बंगलूरू-प्रयागराज दोपहर 01.30-04.00 बजे दोपहर 01.30-04.10 बजे
इंडिगो प्रयागराज-मुंबई दोपहर 02.00-04.00 बजे दोपहर 01.40-03.50 बजे
इंडिगो मुंबई-प्रयागराज सुबह 11.15-01.30 बजे सुबह 11.10-01.10 बजे
इंडिगो प्रयागराज-दिल्ली दोपहर 12.50-02.05 बजे दोपहर 12.50-02.10 बजे
इंडिगो दिल्ली-प्रयागराज सुबह 11.00-12.20 बजे सुबह 11.05-12.20 बजे
एयर इंडिया प्रयागराज-दिल्ली शाम 05.00-07.30 बजे दोपहर 03.15-05.00 बजे
एयर इंडिया दिल्ली-प्रयागराज दोपहर 02.55-04.30 बजे दोपहर 01.05-02.50 बजे.
