प्रयास आवासीय विद्यालयों की कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए द्वितीय काऊंसिलिंग 6 एवं 7 जुलाई को 

रायपुर। मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनांतर्गत राज्य में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2019-20 में कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए वर्गवार मेरिट सूची से चयनित विद्यार्थियों की द्वितीय काऊंसिलिंग के लिए 6 और 7 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है। चयनित विद्यार्थियों की वर्गवार मेरिट सूची विभागीय वेबसाइट ट्राइबल डाट सीजी डाट जीओवी डाट इन पर प्रदर्शित कर दी गई है। चयन सूची संबंधित जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय से भी प्राप्त की जा सकती है। काऊंसिलिंग की जारी वर्गवार मेरिट सूची में यदि किसी अभ्यर्थी को आपत्ति हो तो वे अपना अभ्यावेदन संवर्ग की काऊंसिलिंग तिथि में संबंधित दस्तावेज सहित प्रस्तुत कर सकते है। काऊंसिलिंग के लिए गठित समिति द्वारा इस पर निर्णय लिया जाएगा। नक्सल हिंसा से सीधे प्रभावित परिवारों के बच्चों को इसमें सीधे प्रवेश दिया जाएगा। प्रभावित परिवार के बच्चों को इस संबंध में पुलिस अधीक्षक का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।
प्रथम काऊंसिलिंग के बाद प्रदेश में संचालित 6 प्रयास आवासीय विद्यालयों में रिक्त कुल 200 सीटों में प्रवेश के लिए द्वितीय काऊंसिलिंग की जानी है। इसमें बालक वर्ग की 128 और कन्या वर्ग की 72 सीटें रिक्त हैं। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए रिक्त 93 सीटों में बालक वर्ग के लिए 60 और कन्या वर्ग के लिए 33 सीटें हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए रिक्त 50 सीटों में से बालक वर्ग के लिए 34 और कन्या वर्ग के लिए 16 सीटें हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए रिक्त 40 सीटों में से बालक वर्ग के लिए 24 और छात्राओं के लिए 16 सीटें हैं। सामान्य वर्ग के लिए रिक्त 17 सीटों में से बालकों के लिए 10 और छात्राओं के लिए 7 रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए काऊंसिलिंग की जाएंगी।
प्रयास आवासीय विद्यालय सड्डू रायपुर में अनुसूचित जाति बालक वर्ग के लिए एक सीट के अतिरिक्त वाणिज्य संकाय में अनुसूचित जाति के लिए एक सीट, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 और सामान्य वर्ग के लिए एक सीट रिक्त है। इसी प्रकार बिलासपुर आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जनजाति बालक वर्ग के लिए 16, कन्या वर्ग के लिए 5, अनुसूचित जाति में बालक वर्ग के लिए 4, अन्य पिछड़ा वर्ग में बालक वर्ग के लिए एक, सामान्य बालक वर्ग के लिए 4 सीटों के अतिरिक्त विधि संकाय के लिए कन्या वर्ग के लिए अनुसूचित जनजाति की 14 सीट, अनुसूचित जाति की 6, अन्य पिछड़ा वर्ग की 5 और सामान्य वर्ग की 3 सीट रिक्त है।
दुर्ग प्रयास आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जनजाति वर्ग के बालक और बालिका के लिए एक-एक सीट रिक्त है। अंबिकापुर के प्रयास आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जनजाति बालक वर्ग के लिए 21, कन्या वर्ग के लिए 17, अनुसूचित जाति में बालक वर्ग के लिए 11 और कन्या वर्ग के लिए 10, अन्य पिछड़ा वर्ग में बालकों के लिए 14 और कन्याओं के लिए 7 तथा सामान्य कन्या वर्ग के लिए 2 सीटें रिक्त हैं। जगदलपुर के प्रयास आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जनजाति बालक वर्ग के लिए 17 और कन्या वर्ग के लिए 7, अनुसूचित जाति बालक वर्ग के लिए 12 और कन्या वर्ग के लिए 6, अन्य पिछड़ा वर्ग में बालक वर्ग के लिए 7 और कन्या वर्ग के लिए 9, सामान्य बालक वर्ग के लिए 4 और कन्या वर्ग के लिए 5 तथा कांकेर के प्रयास आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जनजाति बालक वर्ग के लिए 5 और कन्या वर्ग के लिए 3, अनुसूचित जाति बालक वर्ग के लिए 6, अन्य पिछड़ा वर्ग में बालक वर्ग के लिए 2 सामान्य बालक वर्ग के लिए 2 रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए है।
आयुक्त आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास कार्यालय से प्राप्त जानकारी के तहत् वर्गवार चयनित विद्यार्थियों की काऊंसिलिंग कार्यक्रम के अनुसार-अनुसूचित जनजाति बालक की चयन सूची के सरल क्रमांक 221 से 306 तक और अनुसूचित जनजाति कन्या की चयन सूची के सरल क्रमांक 178 से 238 तक की काऊंसिलिंग 6 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से 5 बजे तक होगी। अनुसूचित जाति बालक की चयन सूची के सरल क्रमांक 84 से 131 तक और अनुसूचित जाति कन्या की चयन सूची के सरल क्रमांक 67 से 102 तक की काऊंसिलिंग 7 जुलाई को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी।     इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग बालक की चयन सूची के सरल क्रमांक 91 से 140 तक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या की चयन सूची के सरल क्रमांक 74 से 99 तक की काऊंसिलिंग 7 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक और सामान्य वर्ग में बालक की चयन सूची के सरल क्रमांक 45 से 56 तक तथा सामान्य वर्ग कन्या की चयन सूची के सरल क्रमांक 37 से 48 तक की काऊंसिलिंग 7 जुलाई को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक निर्धारित की गई है। सभी वर्गों के विद्यार्थियों की काऊंसिलिंग रायपुर रेल्वे स्टेशन के पीछे गुढ़ियारी जनता कॉलोनी पहाड़ी चौक स्थित प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय परिसर में आयोजित की गई है।
चयनित अभ्यर्थियों को काऊंसिलिंग के समय अनिवार्य दस्तावेजों की मूलप्रतियों में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने की अंकसूची, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, जिला चिकित्सा बोर्ड जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र के साथ इन सभी की स्वसत्यापित प्रति और पासपोर्ट साईज के दो नग कलर फोटो अनिवार्य रूप से लाना होगा। काऊंसिलिंग के समय स्थानांतरण प्रमाण पत्र लाने की आवश्यकता नहीं है। प्रथम काऊंसिलिंग में अनुपस्थित छात्र-छात्राएं निर्धाति तिथि एवं समय पर द्वितीय काऊंसिलिंग में उपस्थित होते है तो उन्हें अवसर दिया जाएगा।

Leave a Reply