प्रेगनेंट कल्कि ने कराया हॉट फोटोशूट

मुंबई । कल्कि केकला इन दिनों प्रेग्नेंसी डेज को इंजॉय कर रही हैं। इसे और खास बनाने के लिए ऐक्ट्रेस ने हाल ही में फोटोशूट भी करवाया था जिससे जुड़ी कुछ और तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। लेटेस्ट फोटोज में कल्कि फाल्गुनी शेन पिकॉक की ड्रेस पहनी दिखाई दे रही हैं। इन ड्रेसेस पर ग्रीन ह्यू फ्लोरल प्रिंट डिजाइन है। सभी में कल्कि अपने बेबी बंप को प्राउडली फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं। एक तस्वीर में वह पानी में खड़ी दिखाई दीं तो अन्य दो में लेटी हुई और योग पोज में नजर आईं। फोटोज के साथ ऐक्ट्रेस ने मजेदार कैप्शन भी लिखे हैं। एक कैप्शन में उन्होंने लिखा, लास्ट ट्राइमेस्टर में पानी मेरा बेस्ट फ्रेंड रहा है, दूसरे में उन्होंने प्रेग्नेंसी और कुशन से मिलने वाले कंफर्ट के बारे में भावनाएं जाहिर करते हुए कैप्शन दिया, एक मां के पास जितने भी कुशन हों वे ज्यादा नहीं होते। आखिरी तस्वीर में कल्कि योग के बारे में बात करते हुए बताती हैं कि प्रेग्नेंसी पीरियड में उन्हें योग से काफी सपोर्ट मिला है।

 

Leave a Reply