प्रेमी युगल ने पेड पर लगाई फांसी, युवती की मौत, युवक उपचाराधीन

पाटण | घर से भागे एक प्रेमी युगल का पाटण संखारी गांव की सीमा स्थित एक पेड़ पर फांसी लगी हालत में देख परिजन चौंक पड़े| पेड से लटके युवक का पैर हिलता देख उसके भाई ने युगल को नीचे उतारा था| युवती की मौत हो चुकी थी, जबकि युवक की सांसें चल रही थी जिससे उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया| जानकारी के मुताबिक पाटण तहसील के खीमियाणा गांव के युवक विजय पोपट ठाकोर का चाणस्मा तहसील के गोखरवा गांव की विवाहिता आरती रमेश ठाकोर से प्रेम संबंध था| रविवार को विजय और आरती मोटर साइकिल पर घर से भाग गए थे| युवती के भागने की जानकारी उसके परिवार को शाम को मिली और उसने युवक के परिवार को दो दिन में उसकी पुत्री वापस लेने की चेतावनी दी| जिससे युवक के परिवार ने युगल की तलाश शुरू कर दी| सोमवार को युवक का बड़ा भाई अजीत ठाकोर और उसका चचेरा भाई भरत ठाकोर युगल की तलाश में संखारी गांव की सीमा से गुजर रहे थे| तब तालाब के किनारे विजय की मोटर साइकिल देख आसपास उसकी तलाश शुरू कर दी| जिसमें नीम के पेड पर विजय और आरती फांसी लगी हालत में मिले| विजय का पैर हिलता देख अजीत और भरत ने युगल को नीचे उतारा| विजय जीवित था और आरती की मौत हो चुकी थी| बेहोशी की हालत में विजय को तुरंत निजी वाहन में अस्पताल पहुंचाया| घटनास्थल पर पहुंची पाटण तहसील पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी|

Leave a Reply