प्र‎ति‎क्रियाओं से काफी खुश अनिल कपूर

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर हाल ही में नई डिजिटल फिल्म 'एके वर्सेज एके' में अपनी परफॉर्मेस को लेकर काफी खुश हैं। इस ‎फिल्म में उनकी परफॉर्मेस को अच्छी प्रतिक्रिया ‎मिल रही हैं। अ‎निल कपूर ने गुरुवार को अपना 64वां जन्मदिन मनाना है और इसी ‎दिन यह ‎फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‎रिलीज हुई। ‎फिल्म को लेकर अभिनेता ने कहा, "आपको जिस काम से प्रेम है, उसके लिए ही आपको प्यार किए जाने का एहसास सबसे खास है। मैं अपने प्रशंसकों और उनके समर्थन की वजह से यहां हूं। उनके बिना हम कुछ भी नहीं हैं और 'एके वर्सेज एके' को जिस तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, वह प्रेरणादायक है। मैं इसे बयां नहीं कर सकता।" इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ अनुराग कश्यप भी हैं और सोनम कपूर, हर्षवर्धन कपूर व बोनी कपूर भी कैमियो रोल में हैं। बता दें ‎कि इस ‎फिल्म को विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित ‎किया गया है। फिल्म को 24 दिसंबर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया। 
 

Leave a Reply