प्लास्टिक मुक्त बिलासपुर अभियान का शुभारंभ कर निकाली गई जागरूकता रैली
बिलासपुर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की स्थानीय शाखा टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग भवन द्वारा स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत कार्यक्रम के तहत प्लास्टिक मुक्त जागृति रैली निकाली गई। बरसते पानी में भी पूर्ण उमंग-उत्साह के साथ ब्रह्माकुमार भाई-बहनों द्वारा राजयोग भवन से पुराना बस स्टेंड, रविन्द्र नाथ टैगोर चौक, गांधी चौक, दयालबंद, जगमल चौक होते हुए गुरुनानक चौक तक पैदल रैली निकाली गई।
रैली का शुभारंभ विधायक शैलेष पांडेय एवं प्रीतपाल बाली ने झंडा दिखाकर किया। रैली में बैनर्स, स्लोगन, पफ्लेट्स के द्वारा जागरूकता का संदेश दिया। इससे पहले प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की राजयोग भवन में आयोजित स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि हमारी समझदारी ही प्लास्टिक को खत्म कर सकती है। इसके लिए मानसिक बदलाव चाहिए। परिवर्तन के युग में सब कुछ इतना जल्दी परिवर्तन हो रहा है। हमें ध्यान रखना है कि हम अपनी संवेदनशीलता को खत्म न होने दें। परिवर्तन कोई रातों-रात नहीं होता। जब परिवर्तन के लिए दृढ़ संकल्प करेंगे तो धीरे-धीरे परिवर्तन हो ही जाएगा। इसके लिए संकल्पों को रोज दोहराना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षा राजयोग सेवाकेन्द्र संचालिका ब्रह्मकुमारी स्वाति प्रदूषण के कारण पर विस्तार से अपने विचार रखे। ब्रह्मकुमारी संतोषी ने संस्था का परिचय दिया। ब्रह्मकुमार कमल ने प्रकृति संरक्षण एवं प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर ब्रह्मकुमारी कांता, ब्रह्मकुमारी विनीता, ब्रह्मकुमारी टीशा, ब्रह्मकुमारी राखी उपस्थित रहीं।