प्लेबॉय मॉडल ने कहा- पहली बार शारीरिक संबंध बनाने पर ट्रंप ने थमाए थे पैसे, मेलानिया से मांगी माफी

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ 10 महीनों तक अफेयर रखने वाली प्लेबॉय की पूर्व मॉडल ने फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप से माफी मांगी हैं। ट्रंप पर पैसा देकर चुप्प रहने का आरोप लगाने वाली मॉडल केरन मैक्डोगल ने मेलानिया को कहा कि जब पहली बार ट्रंप ने उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए तब ट्रंप ने उन्हें पैसा देने की कोशिश की थी। मैक्डोगल ने कहा कि उन्होंने ट्रंप के साथ रिलेशन रखने के लिए मेलानिया से माफी भी मांग चुकी है। इससे पहले ट्रंप पर मुकदमा दायर करते हुए कहा था कि 2016 आम चुनाव से तुरंत पहले पैसे देकर मामले का खुलासा नहीं करने के लिए कहा दबाव डाला गया था।
मेलानिया से शादी के बाद मॉडल के साथ रिलेशन में थे ट्रंप सीएनएन के दिए इंटरव्यू में मैक्डोगल ने कहा, 'मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद, ट्रंप ने मुझे पैसे देने चाहे थे। और मुझे नहीं पता था कि इन पैसों को किस तरह से लिया जाए। लेकिन मैंने उनकी तरफ देखा और कहा, मैं उस प्रकार की लड़की नहीं हूं, जो तुम सोच रहे हो।' इंटरव्यू में मैक्डोगल ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने मेलानिया से 2005 में शादी की थी और उसके एक साल बाद 10 माह तक वह ट्रंप के साथ रिलेशन में थी।
मैंने मेलानिया कहा- I am sorry इंटरव्यू में मैक्डोगल ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ 10 माह तक रिलेशन रखने के बाद उन्होंने मेलानिया से माफी मांगी थी। मैक्डोगल ने कहा कि मैंने उसे (मेलानिया) को सॉरी बोला और मैंने कहा कि मैं ऐसा उनके साथ नहीं चाहती थी। मैक्डोगल ने कहा कि उनके ट्रंप के साथ एक रियल फीलिंग थी। उसने बताया कि ट्रंप उन्हें 'बेबी' कहकर बुलाते था और कभी-कभी तो ब्यूटीफुल केरन भी कहते थे।
डोनाल्ड ट्रंप ने किया खंडन बता दें कि मॉडल मैक्डोगल कोर्ट से कह चुकी है कि ट्रंप ने उनको धोखे में रखकर समझौते पर हस्ताक्षर करवाए थे। प्लेबॉय मॉडल ने कोर्ट से इस समझौते को रद्द करने की भी सिफारिश की है। मैक्डोगल ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने ट्रंप के खिलाफ यह स्टोरी पब्लिश कराने के लिए American Media Inc. को कहा था, लेकिन उन्होंने इसे पब्लिश नहीं किया। उसके बाद मैक्डोगल ने एबीसी न्यूज को यह स्टोरी चलाने के लिए कहा था। मैक्डोगल ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि उनके और ट्रंप के बीच 2006 से 2007 तक रिलेशन था। हालांकि, ट्रंप ने मैक्डोगल के साथ संबंधों का खंडन किया है।
