फगवाड़ा में फिर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, हाइवे बंद रहा व इंटरनेट सेवा भी बाधित

कपूरथला। फगवाड़ा में रविवार को एक बार फिर तनाव पैदा हो गया। 13 अप्रैल को दाे समुदायों के बीच टकराव के कारण हुए गोलीकांड का शिकार हुए यशवंत बॉबी की मौत हो जाने से शहर में बाजार बंद हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और इंटरनेट सेवा भी बंद है। नेशनल हाइवे बंद रहने से लोगाें को परेशानी हुई। इस दौरान शहर में कर्फ्यू जैसे हालात रहे। अभी तक किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

शहर में तीन हजार से ज्यादा पैरा मिलिट्री फोर्स आरएएफ, आइआरबी, बीएसएफ व पंजाब पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए। पुलिस के कड़े पहरे में यशवंत का बंगा रोड स्थित श्मशानघाट में रविवार सुबह 11 बजे अंतिम संस्कार कर दिया गया।इस दौरान फगवाड़ा दूसरे शहरों से पूरी तरह से कटा रहा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सुबह सात बजे से ही जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे सहित फगवाड़ा के साथ लगते संपर्क मार्ग पूरी तरह बंद कर दिए। हालांकि बाद दोपहर दो बजे ट्रैफिक बहाल कर दिया गया। चंडीगढ़ व अमृतसर जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी।

शहर और आसपास के क्षेत्र में इंटरनेट सेवा भी बंद है। शहर में सभी दुकानें बंद रहीं आैर सड़कें सुनसान  हैं। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और सड़कों पर गश्‍त की जा रही है। फगवाड़ा में 13 अप्रैल को गोल चौक  का नाम बदले जाने को लेकर हुए जातीय तनाव में फायरिंग में घायल हुए जसवंत उर्फ बॉबी का श‍निवार देर रात निधन हो गया। बॉबी उसी दिन से ही लुधियाना के दयाननंद अस्पताल में  मौत से लड़ाई लड़ रहा था।

युवक की मौत का प्रशासन को शनिवार रात ही पता चल गया था, इस कारण रात 11 बजे इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। साथ ही सुबह से ही कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित है। प्रशासन की कोशिश है कि जल्द से जल्द युवक का अंतिम संस्कार कर दिया जाए।

यशवंत के अंतिम संस्कार से पहले माहौल कुछ देर के लिए गर्म हो गया, जब अनुसूचित जाति के लोगों ने शव को हाईवे पर ले जाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझा बुझाकर अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया।

कपूरथला के डीसी मोहम्मद तैय्यब ने रविवार को बॉबी के परिवार को पांच लाख रुपये के मुआवजे का चेक सौंप दिया। इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का एलान भी किया। लुधियाना स्थित डीएमसी अस्पताल में सुबह करीब 6 बजे डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम शुरू किया। रिपोर्ट में पता चला कि गोली जसवंत की दाईं कनपटी पर लगी थी, जोकि अंदर ही अटकी रह गई थी। गोली पिस्टल से चली थी। पुलिस ने जसवंत का बिसरा जांच के लिए खरड़ लैब भेजा है।

डीसी व एसएसपी ने की हालात की समीक्षा

कपूरथला  डीसी मोहम्मद तैयब व एसएसपी संदीप शर्मा ने इलाके में तैनात किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर फगवाड़ा में बने हालात की समीक्षा की। डीसी और एसएसपी ने कहा कि पुलिस अधिकारी हर हालत में अपने इलाके में तैनात ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ पूरा ताल-मेल रखें और पल-पल की रिपोर्ट आला प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाएं।

यह है विवाद

जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे पर स्थित फगवाड़ा के बस स्टैंड के पास गोल चौक का नाम एक समुदाय ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर के नाम पर रखने की कोशिश की। समुदाय के लोगों ने वहां डॉ. आंबेडकर की तस्वीर सहित संविधान चौक नाम का बोर्ड लगा दिया। इसका दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया जिसके बाद दोनों समुदायों में टकराव हो गया। इसमें फा‍यरिंग होने से जसवंत उर्फ बॉबी घायल हो गए थे।


Leave a Reply