फांसी पर लटकती मिली विवाहिता की लाश 

बाराबंकी।कोतवाली बदोसरांय अन्तर्गत एक नवविवाहिता की लाश संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटकती हुई मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ मृतका के बहनोई ने मृतका के ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए शिकायती पत्र में यतेंद्र तिवारी पुत्र कौशल किशोर तिवारी निवासी दुबग्गा थाना ठाकुरगंज जिला लखनऊ ने कहा है कि उसकी साली ज्योति पुत्र स्वर्गीय राजकुमार तिवारी निवासी मोहल्ला गोरौरा थाना ठाकुरगंज जिला लखनऊ को विनीत पुत्र ज्ञान चंद निवासी ताशीपुर थाना बदोसराय  ज्योति को नाबलिक अवस्था मे पूर्व में बहला-फुसलाकर भगा ले गया था जिस के सम्बन्ध में ज्योति के पिता ने थाना ठाकुरगंज लखनऊ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें विनीत लगभग 1 साल तक जेल में रहा जेल से छूटकर आने के बाद ज्योति के पिता ने लोक लज्जा के कारण उसके बालिग होने पर उसकी विनीत के साथ शादी कर दिया शादी के बाद से ही ज्योति के पति विनीत व उसके पिता ज्ञान चंद पुत्र शिव
गोविंद व राहुल पुत्र ज्ञान चंद राम जी पुत्र केशव राम छोटू राम आनंद निवासी ताशीपुर थाना बदोसराय दहेज में मोटरसाइकिल व एक लाख रुपए की मांग करते थे दहेज के लिए उसे मारते पीटते थे और तरह-तरह की यातनाएं देते थे ज्योति जब अपने मायके गई थी तो सारा हाल बताया था इसी दहेज की मांग को लेकर 16 जून को दिन में ज्योति को लोगों ने मारा पीटा तथा  उसी दिन रात लगभग 9ः00 बजे विपक्षी जनो ने ज्योति का रस्सी से गला कसकर उसे भूसा की कोठरी में रस्सी से लटका दिया गांव वालों की सूचना पर वे ज्योति की
ससुराल गये तो देखा कि ज्योति मरी पड़ी हुई है रिपोर्ट करने गया तो उल्टे थाने में सुलह करने का दबाव बनाया गया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी पी.के. तिवारी ने बताया कि सूचना मिलने पर लाश को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा जा चुका है उसकी मौत किन परिस्थितियों में भी यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

Leave a Reply