फिक्स वेतनधारी शिक्षकों के वेतन में वृद्धि का ऐलान

अहमदाबाद | गुजरात सरकार ने ग्रान्टेड माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा सहायकों के वेतन में वृद्धि का ऐलान किया है| उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि राज्य सरकार ने फिक्स वेतन पर सेवारत कर्मचारियों के वेतन में समय समय पर वृद्धि की है| सरकार ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के वेतन में फिर एक बार उल्लेखनीय वृद्धि की है| जिसमें ग्रान्टेड स्कूल के माध्यमिक शिक्षा सहायकों को मासिक वेतन रु. 31340 और उच्च माध्यमिक शिक्षा सहायकों को रु. 38090 वेतन देने का फैसला किया है| जिससे राज्य सरकार पर अतिरिक्त रु. 78.70 करोड़ का बोझ पड़ेगा| उन्होंने कहा कि इसका लाभ 4835 उच्च माध्यमिक शिक्षा सहायक और 1774 माध्यमिक शिक्षा सहायकों समेत कुल 6609 शिक्षकों को मिलेगा| यह लाभ 1 अप्रैल 2019 से दिया जाएगा|

Leave a Reply