फिल्मी स्टाइल में की थी 32 किलो गोल्ड रॉबरी, पुलिस के हत्थे चढ़े तो किए चौंकाने वाले खुलासे
हरियाणा के गुरुग्राम में सोने की बड़ी लूट की वारदात सामने आई है. गुरुग्राम के मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी से करीब 32 किलो सोना और करीब आठ लाख रुपए नकद लूट लिए गए. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने कहा कि इनके पास से 30 किलोग्राम से ज्यादा सोना और हथियार भी बरामद किए गए हैं. दिनदहाड़े हुई इस वारदात में नौ फरवरी को सशस्त्र बदमाशों ने न्यू रेलवे रोड स्थित मन्नपुरम गोल्ड लोन की ब्रांच को निशाना बनाया था.
बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड को काबू में करने के बाद शाखा में मौजूद कर्मियों पर भी हमला बोला और उसके बाद सोना लेकर फरार हो गए. गुड़गांव के पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने कहा कि तीन लोगों को गुड़गांव के फारुखनगर इलाके से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक आरोपी को विशेष जांच दल ने अहमदाबाद से गिरफ्तार किया.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि आरोपियों की पहचान फारुखनगर निवासी होशियार सिंह, कानपुर निवासी विकास गुप्ता और जींद के रहने वाले बिजेंदर के रूप में की गई है.
जबकि अहमदाबाद से गिरफ्त में आया चौथा आरोपी देवेंदर भी जींद का रहने वाला है. बदमाशों के कब्जे से सोने की 829 थलियां बरामद की गईं जिनका वजन 30 किलोग्राम से ज्यादा था. इसके साथ ही दो पिस्टल और चार कारतूस भी बरामद किया गए हैं. खिरवार ने कहा कि पुलिस की टीम इनके बाकी साथियों की तलाश कर रही है.