फीस के लिए महिला अभिभावक से की थी बदतमीजी

पटना। पटना के एक निजी स्कूल द्वारा फीस मांगने को लेकर महिला अभिभावाक से की गई बदतमीजी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल पटना के बिशप स्कॉट गर्ल्स स्कूल की संचालिका द्वारा एक महिला अभिभावक के साथ स्कूल फीस को लेकर न केवल बदतमीजी की गई थी बल्कि मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया गया था। इस मामले में प्राथमिक शिक्षा निदेशक रणजीत कुमार सिंह ने आरडीडीई सुरेंद्र सिन्हा और डीईओ ज्योति कुमार की दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर स्कूल के खिलाफ जांच का आदेश दे दिया है। निदेशक ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने आदेश दिया था कि किसी तरह का ट्रांसपोर्टेशन चार्ज नहीं लगेगा, फीस के लिए भी स्कूल दवाब नहीं बनाएगा। विभाग ने साफ कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह का बर्ताव कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दो दिनों पहले ही बिशप स्कॉर्ट गर्ल्स स्कूल का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें स्कूल की प्राचार्या ने एक अभिभावक के साथ बदसलूकी करते हुए उनका मोबाइल छीन लिया था। ऐसा सिर्फ इसीलिए हुआ था क्योंकि ट्रांसपोर्टेशन चार्ज का अभिभावक ने विरोध किया था। पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक ने भी पूरे मामले पर पटना कमिश्नर, डीएम, शिक्षा विभाग और राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है और कहा है कि ऐसे गुंडागर्दी करनेवाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो ताकि बच्चे और अभिभावकों का शोषण बन्द हो सके।

Leave a Reply