फेसबुक पर नाबा‎लिग से दोस्ती करना युवक को पड़ा महंगा, पु‎लिस ने ‎किया ‎गिरफ्तार

दौसा । दौसा में एक युवक को फेसबुक पर नाबा‎लिग से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। दरअसल, दौसा की बावड़ी पाड़ा निवासी सुरेंद्र मेहरा ने नाबालिग को फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी और ‎फिर दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर लिए। इसके बाद वीडियो कॉलिंग, कॉलिंग और व्हाट्सएप चैटिंग का दौर शुरू हो गया। थोड़े दिन में ही दोस्ती प्यार में बदलने लगी और दोनों एक-दूसरे के साथ रहने और जीने-मरने की कसमें खाने लगे। जानकारी के मुता‎बिक, फरवरी 2020 से शुरू हुई यह लव स्टोरी में अब प्रेमी-प्रेमिका मिलने को बेताब थे। प्रेमिका अपने प्रेमी को बुलाने के लिए प्रयास कर रही थी। इस पर प्रेमी अपनी प्रेमिका से ‎मिलने चला गया सुरेंद्र मेहरा ने उससे मिलने के लिए फ्लाइट से उड़ीसा पहुंचा और बालेश्वर जाकर प्रेमिका से मिला। 15 जनवरी को प्रेमी और प्रेमिका वहां से राजस्थान के लिए रवाना हो गए। फ्लाइट से प्रेमिका को लेने पहुंचा प्रेमी अब ट्रेन से उसे वापस राजस्थान ले आया। इसके बाद वह अपनी प्रेमिका को दौसा स्थित अपने घर में ही रखने लगा। वहीं, अपनी 17 वर्षीय लड़की गायब होने पर परिजनों ने उड़ीसा के बालेश्वर के सदर थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। तहरीर के आधार पर उड़ीसा पुलिस लड़की की तलाश कर रही थी, जब पुलिस ने लड़की का मोबाइल की लोकेशन देखी तो वह राजस्थान के दौसा मिली। इसके बाद लड़की के प्रेमी की लोकेशन भी लगातार एक जगह पर मिलती हुई नजर आई। उड़ीसा पुलिस लड़की के परिजनों को साथ लेकर राजस्थान के दौसा पहुंची और वहां स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस के सहयोग से नाबालिग लड़की और उसके प्रेमी की तलाश शुरू की। गुरुवार शाम को दौसा के बावड़ीपाड़ा से नाबालिग लड़की को दस्तयाब कर लिया और नाबालिग के प्रेमी सुरेंद्र मेहरा को गिरफ्तार कर लिया। लड़की अभी 18 वर्ष की नहीं हुई थी ऐसे में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेमिका बनाने और उसे अपने घर लाने में ही सुरेंद्र को पुलिस ने अरेस्ट कर उड़ीसा ले गई है।

Leave a Reply