फ्लाइट में यात्री को लगी सिगरेट पीने की तलब, विमान को बुलाना पड़ा वापस
नई दिल्ली: किसी आपात स्थिति में फ्लाइट को वापस बुलाना आमतौर पर होने वाली घटना है. वहीं, अगर आप से कहा जाए कि सिगरेट पीने के लिए भी आपकी फ्लाइट को वापस बुलाया जा सकता है, तो आप शायद ही विश्वास करेंगे. दरअसल, दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर शुक्रवार को कुछ ऐसा ही हुआ. विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री के असामान्य व्यवहार के चलते फ्लाइट को ऑफलोड करना पड़ा. जिसके कारण फ्लाइट करीब तीन घंटे से अधिक देर तक रुकी रही.
सिगरेट पीने की जिद करने लगा एक यात्री
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंदिरागांधी एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम को विस्तारा एयरलाइंस की दिल्ली से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट संख्या यूके 707 में एक यात्री ने सिगरेट पीने की जिद पकड़ ली. उसका कहना था कि वह बिना सिगरेट पिये यात्रा नहीं कर सकता है. बताया जा रहा है कि यात्री ने सिगरेट पीने को लेकर हंगामा तब मचाया जब फ्लाइट रनवे पर उड़ान भरने के लिए दौड़ रही थी. इस दौरान उसने क्रू मेंबर से कहा कि वह बिना सिगरेट पिये कोलकाता नहीं जाएगा.
तीन घंटे देरी से फ्लाइट ने भरी उड़ान
दरअसल, इस फ्लाइट को शाम साढ़े पांच बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरनी थी. लेकिन, यात्री के हंगामे के कारण वह करीब तीन घंटे लेट हो गई. इस दौरान एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल मचा रहा. बताया जा रहा है कि क्रू मेंबर ने यात्री को समझाने की खूब कोशिश की पर वह अपनी जिद पर अड़ा रहा. आखिरकार फ्लाइट को दोबारा दिल्ली दोबारा डायवर्ट कराना पड़ा. इस एक यात्री की सिगरेट पीने की तलब के चलते 50 यात्रियों को परेशान होना पड़ा. ये फ्लाइट साढ़े सात बजे के बजाय 11 बजे कोलकाता पहुंच सकी.