बंगलूरू: फर्जी ID के साथ तीन पाकिस्तानी अरेस्ट, संदिग्ध थीं गतिविधियां

बंगलूरू में तीन पाकिस्तानियों को फर्जी आईडी प्रूफ के साथ गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये तीनों कथित तौर पर संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हैं, जिनमें एक महिला भी है।
 
तीनों को केंद्रीय क्राइम ब्रांच ब्यूरो के अधिकारियों बंगलूरू के कुमारस्वामी इलाके से धर-दबोचा है। तीनों की पहचान किरोह गुलाम अली, खासीफ शमशुद्दीन और शमीरा अब्दुल रहमान के रूप में हुई है।
 
स्थानिय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला और बाकी दोनों पाकिस्तानी नेपाल बॉर्डर के रास्ते डेढ़ साल पहले  भारत में घुसे थे। इनके पास नकली आधार कार्ड और वोटर आईडी मौजूद है। साथ ही ये तीनों पिछले दो महीनों से बंगलूरू में रह रहे थे।

Leave a Reply