बच्चे मेरी फिल्म न देखें: इमरान हाशमी
मुंबई। अभिनेता इमरान हाशमी अपनी रिलीज़ के लिए तैयार क्राइम थ्रिलर फिल्म "द बॉडी" के प्रमोशन में जुट गए हैं। फिल्म के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि हमारे देश में जो नाबालिक बच्चों को क्या देखना चाहिए। इसका जवाब में इमरान ने यह तो नहीं बताया कि बच्चों को क्या देखना चाहिए, लेकिन यह जरूर कहा कि बच्चों को क्या नहीं देखना चाहिए। इमरान ने कहा, "मैं यही कहूंगा कि जो बच्चे नाबालिक हैं, वह मेरी फिल्में कभी न देखें। मेरी फिल्म द बॉडी भी ए सर्टिफिकेट वाली फिल्म है, बच्चे इस फिल्म को भी नहीं देख सकते हैं। वैसे हमारी यह फिल्म बहुत एंगेजिंग है, जिसे देखते समय दर्शक यह अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि आगे क्या होने वाला है।" इसके बाद उनसे पूछा गया कि फिल्म इंडस्ट्री में वह कौन सी एक बात है, जिसे वह बदलना चाहते हैं? तो इमरान ने कहा, "देखिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लोग एक जैसे नहीं हैं, लेकिन मुझे लगता है बॉलिवुड के कुछ लोगों में डिसिप्लिन की कमी है।" इसके अलावा इमरान ने कहा, "जी हां… सेट पर कभी-कभी काम निकालने के लिए डायरेक्टर्स की झूठी तारीफ करनी पड़ती है।" बता दें कि "द बॉडी" का निर्देशन जीतू जॉसेफ ने किया है। जिसमें इमरान हाशमी के अलावा ऋषि कपूर अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 13 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्माण वायकॉम 10 मोशन पिक्चर ने किया है। हालांकि यह फिल्म साल 2012 में रिलीज़ हुई स्पैनिश फिल्म "द बॉडी" का हिंदी रीमेक है। इमरान, जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म "चेहरे" में भी नजर आने वाले हैं। उनकी यह फिल्म भी थ्रिलर और मिस्ट्री वाली है, जो कि अगले साल 2020 में 24 अप्रैल को रिलीज़ होगी। इसका निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है। वहीं फिल्म "चेहरे" के बाद इमरान, संजय गुप्ता के निर्देशन में बन रही फिल्म "मुंबई सागा" में दिखाई देंगे, जो अगले साल जून में रिलीज़ होने वाली है।