बड़ी सफलता: BSF ने गुरदासपुर में महिला पाक घुसपैठिए को मार गिराया
सोमवार सुबह पंजाब के गुरदासपुर मे बीएसएफ ने पाक घुसपैठिया को मार गिराया है। वो घुसपैठिया एक 60 साल की महिला थी। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन बताया जा रहा है कि आज सुबह तीन बजे जवान ने महिला घुसपैठियों की कोशिश नाकाम की।
गुरुदासपुर के भरियाल में जब वो महिला आईबी से 60 मीटर अंदर आ गई और आवाज देने पर नहीं रुकी तब उसपर गोली चलाई गई। इतना ही नहीं वह फेंसिंग के 20 मीटर अंदर आ गई तो हालात को देखते हुए बीएसएफ ने उसे गोली मार दी।
इन दिनों सीमा पर पाक की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लघंन हो रहा है और घुसपैठिए लगातार सीमा पर घुसने की कोशिश कर रहे हैं। बीएसएफ की ओर से बयान आया है कि अब किसी भी तरह का कोई रिस्क लेना ठीक नहीं है। आतंकी अपनी फिराक में रहते हैं। ऐसे में हमें सतर्क रहने होते हैं।