बलूच में 434 आतंकियों ने किया सरैंडर
इस्लामाबादः पाकिस्तान के बलूचिस्तान राज्य में कई संगठनों के 434 आतंकियों ने सरेंडर कर दिया है। ये आतंकी बलूच रिपब्लिकन आर्मी (BRA) और बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) और अन्य सेपरेटिस्ट ग्रुप्स के थे। इन पर संकट में घिरे प्रोविंस में सुरक्षा दल पर हमले का आरोप था। अब तक 1500 आतंकी अपने हथियार डाल चुके हैं।
न्यूज एजैंसी के मुताबिक आतंकियों ने शुक्रवार को अथॉरिटीज को अपने हथियार सौंप दिए। साउर्दन कमांड के लैफ्टिनेंट जनरल आमिर रियाज ने इस मौके पर कहा, "जो आतंकी सामान्य जिंदगी बिताना चाहते हैं, वे सरैंडर करें, उनका स्वागत है।" बलूचिस्तान के सीएम सनुउल्लाह जहरी ने आरोप लगाते हुए कहा, "कई विदेशी एजैंसियां लंबे समय से इस प्रोविंस में निर्दोष लोगों को बहला-फुसलाकर उन्हें उकसा रही है और उनका इस्तेमाल कर रही हैं।"
सीएम जहरी ने कहा रॉ (भारतीय खुफिया एजैंसी) लोगों को गुलाम बना रही है और लोग उसके इशारे पर मारे जा रहे हैं।" इस मौके पर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के कमांडर शेर मोहम्मद ने कहा, "हमारे साथ पाकिस्तान विरोधी तत्वों ने धोखा किया।" दूसरे कमांडर ने कहा, "अब हम भारतीयों के लिए नहीं लड़ेंगे।"
बलूचिस्तान सरकार के स्पोक्सपर्सन अनवारुल हक ने कहा, "आने वाले वक्त में और ज्यादा आतंकी सरेंडर करेंगे।" सरेंडर सेरेमनी में पाक मिलिट्री के कई सीनियर अफसर के अलावा सिविलियन लीडर्स भी मौजूद थे।
पाकिस्तान का कहना है कि बलूचिस्तान में उसकी सीमाएं अफगानिस्तान और ईरान से लगी हुई हैं। इस प्रोविंस में बाहरी एजेंसियां लोगों को देश विरोधी गतिविधियों के लिए उकसा रही हैं। बलूचिस्तान, एरिया के हिसाब से पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रोविंस है। बलूच सेपरेटिस्ट्स यहां लंबे वक्त से विद्रोह पर उतारू हैं। इस रीजन में अल कायदा के आतंकी भी एक्टिव हैं।