बहन के नाबालिग प्रेमी को युवक ने ईंट-पत्थरों से हमला कर मार डाला, गिरफ्तार

पटना। पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में देर रात अपराधियों ने मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सामुदायिक भवन परिसर में ईट-पत्थर से हमलाकर एक 17 वर्षीय नवयुवक की हत्या कर दी। मृतक के परिजनों और उसके एक दोस्त द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान केशव राय की गली मोहल्ला निवासी सुशील कुमार के 17 वर्षीय पुत्र लल्लू कुमार उर्फ नीरज के रूप में हुई है। बताया जाता है कि लल्लू कुमार उर्फ नीरज का ही दोस्त करण कुमार, प्रकाश कुमार और राजा मल्लिक उर्फ सनी डोम बर्थडे पार्टी की बात कह कर उसे घर से बुलाकर साथ ले गये। इसी दौरान रामदेव महतो सामुदायिक भवन परिसर में पार्टी मनाने के बाद ईंट-पत्थर से पीटकर तीनों ने लल्लू की हत्या कर दी। इस दौरान अपराधियों ने लल्लू के साथ गए उसके एक दोस्त को भी जान मारने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से फरार होने में सफल हो गया। बाद में उसने पूरी घटना से लल्लू के परिजनों और पुलिस को अवगत कराया। चौक थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने कहा कि हत्या का कारण प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि मृतक लल्लू कुमार उर्फ नीरज का उसके दोस्त करण कुमार की बहन के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिस बात को लेकर करण, लल्लू से खासा आक्रोशित था। थानाध्यक्ष ने बताया कि करण ने ही साजिश के तहत अपने दो अन्य साथियों प्रकाश कुमार और राजा मलिक उर्फ सनी डोम के साथ मिलकर लल्लू की ईंट-पत्थर से पीटकर निर्मम हत्या कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार प्रकाश कुमार और राजा मलिक उर्फ सनी डोम कुख्यात अपराधी हैं, जो पूर्व में कैदी वैन पर बमबारी और हत्या मामले में जेल जा चुके हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार हत्यारों से कड़ी पूछताछ में जुटी है।

Leave a Reply