बहन से मिलने जा रहे भाई की सड़क हादसे में हुई मौत

फतेहाबाद । फतेहाबाद में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार पलटने के साथ ही शीशा टूट गया और कार सवार युवक शीशे से निकलकर पुल से नीचे आ गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि युवक अपनी बहन से मिलने सिरसा जा रहा था। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार दो अन्य युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया। हालत गंभीर होने पर उन्हें अग्रोहा रेफर कर दिया। पुलिस ने इस मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई की है। स्वामी नगर निवासी 23 वर्षीय सुरजीत सिंह अपने साथी राजेश कुमार व कार चालक अशोक नगर निवासी विकास के साथ अपनी बहन से मिलने के लिए सिरसा के अबू शहर में मिलने के लिए जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ वहां पुल था। ऐसे में पुल के ऊपर से ही गाड़ी को जाना था। जैसे ही कार डिवाइडर से टकराई तो कार पलट गई। स्पीड अधिक होने के कारण कार तीन से चार बार पलटी खाई। जिससे कार के शीशे टूट गए और सुरजीत सिंह इस दौरान कार से बाहर निकलकर नीचे सर्विस लाइन पर जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिस जगह से सुरजीत सिंह गिरा था उसकी ऊंचाई करीब 15 फीट थी। वही कार में सवार विकास व राजेश भी घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को कार से निकाला। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में लेकर आई। सुरजीत सिंह अपने साथी विकास व राजेश के साथ अपनी बहन से मिलने के लिए अबू शहर जा रहा था। गांव अकावाली के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे सुरजीत ङ्क्षसह कार से नीचे जा गिरा। पुलिस ने स्वजनों की शिकायत पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।
