बांका में अचानक लगी आग में एक दर्जन घर जलकर हुए राख, लाखों का हुआ नुकसान

बांका । बांका में अमरपुर, फुल्लीडुमर एवं बेलहर बाजार में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना ‎मिलते अग्निशमक की टीम ने मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।  इस हादसे में एक दर्जन घर और लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है ‎कि फुल्लीडुमर प्रखंड के भेड़ा गांव में बिजली की चिंगारी के कारण बेचन सिंह, विजय सिंह, घनश्याम सिंह, अंजनी सिंह सहित अन्य का घर जलने की सूचना है। इसके अलावा अमरपुर में पांच घरों में आग लगी है। यहां अगलगी की घटना के कारणों का पता किया जा रहा है। दुकानदारों ने बताया कि गैस सिलेंडर के रिसाव के कारण स्वर्ण आभूषण दुकान में आग लगी है। स्थानीय लोगों की पहल पर आग पर काबू पाया जा सका है। एसडीओ मनोज चौधरी ने बताया कि अगलगी के मामले में सीओ को निर्देशित किया गया है। क्षति का आकलन के बाद आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा।

Leave a Reply