बाइक सवार नकाबपोशों ने पीएचई कर्मचारी को लूटा

बिलासपुर । बाइक सवार तीन अज्ञात नकाबपोशों ने दिन दहाड़े पीएचई कर्मचारी से रकम के धोखे में उसका बैग लूटकर फरार हो गए। बैंग में ऋण पुस्तिका, पासबुक व अन्य कागजात थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केदार कौशिक पिता रामाधार कौशिक उम्र 50 वर्ष निवासी गिरधौना अपने दुपहिया वाहन क्रमांक बी. 10 एम. 8575 से बिलासपुर से तखतपुर आ रहे थे। तभी जरौंधा दुर्गा मंदिर के पास लगभग 1.30 बजे तीन बाइक सवार आए। और पहले गाड़ी रोकने के लिए कहा फिर गाड़ी की चाबी को लूट लिए। उसके बाद मोबाइल कहां है कहकर मोबाईल मांगे और पेट पर चाकू अड़ा कर बेग को लूट कर नगोई की ओर भाग गए। बेग में रखे तीन ऋण पुस्तिका  और तीन पासबुक को ले उड़े। पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।  तखतपुर में दिनदहाड़े लूट की वारदात से हडक़ंप मच गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर तखतपुर पुलिस लूटेरों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply