बाजरा के बीज का नमूना जांच में हुआ फेल, लाइसेंस निरस्त

मैनपुरी, नमूनों की जांच में बाजरा के बीज का नमूना फेल पाया गया। रिपोर्ट के आधार पर जिला कृषि अधिकारी ने बीज विक्रेता का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। कृषि विभाग ने नियमित अभियान के तहत 15 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे थे। हाल ही में इनकी रिपोर्ट कृषि विभाग को प्राप्त हुई। इसमें अंशुल बीज भंडार औड़ेन्य से लिया गया बाजरा के बीज का नमूना फेल हो गया। जांच में पाया गया कि बीज में 30 प्रतिशत दाने मृत अवस्था में थे। आम भाषा में कहें तो इन दानों को खेत में बुवाई के बाद अंकुरण नहीं होता। रिपोर्ट के आधार पर जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूर्यप्रताप सिंह ने बीज विक्रेता का लाइसेंस निरस्त कर दिया। वहीं दुकान पर उपलब्ध बाजरा के बीज की बिक्री न करने के आदेश दिए हैं। मानक के अनुसार किसी भी बीज का अंकुरण 80 प्रतिशत होना अनिवार्य है। ऐसे में अधिकतम 20 प्रतिशत बीज क्षतिग्रस्त या मृत अवस्था में हो सकते हैं।

सल्फेटी उर्वरक का भी नमूना हुआ फेल
कृषि विभाग द्वारा उर्वरकों के नमूनों की भी जांच कराई जाती है। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट के अनुसार विनय खाद भंडार जागीर से लिया गया फेरस सल्फेट का नमूना फेल हो गया। इसमें सल्फर की मात्रा 19 प्रतिशत होनी चाहिए थी। जांच में सल्फर की मात्रा महज 13.6 प्रतिशत पाई गई। विक्रेता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।समय-समय पर जांच के लिए बीज और उर्वरक के नमूने भेजे जाते हैं। जांच रिपोर्ट में बाजारा के बीज का एक नमूना फेल होने पर विक्रेता का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। वहीं उर्वरक का एक नमूना जांच में अधोमानक मिलने पर विक्रेता को नोटिस जारी किया गया है।
-डॉ. सूर्यप्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी

Leave a Reply