बापू की 69वीं पुण्यतिथि आज, देश कर रहा है याद

दिल्ली: भारत के राष्ट्रपिता और सत्य और अहिंसा के सबसे बड़े पुजारी महात्मा गांधी की आज 69वीं पुण्यतिथि है। देश और दुनिया बापू को याद कर रही है।

 

दुनिया को सत्य और अहिंसा का सबसे ताकतवर हथियार देने वाले महापुरुष महात्मा गांधी की आज ही के दिन 1948 में हत्या कर दी गई थी।

 

आज ही के दिन 1948 में गांधी जी दिल्ली के बिरला हाउस में एक प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने जा रहे थे तभी नाथूराम गोडसे ने गांधी जी पर गोलियां दाग दीं थीं।

 

जब तक किसी को कुछ समझ आता बापू का निधन हो चुका था। गोडसे ने बापू पर तीन गोलियां चलाई थीं और बापू के मुंह से निकला था हे राम।

 

बापू को पूरा देश याद कर रहा है, रविवार को पीएम मोदी ने भी लोगों से मन की बात में अपील की थी वो आज 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर बापू समेत तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि दें।

Leave a Reply