बाबा केदार के दर्शन करने 3 मई को उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 मई को बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखण्ड आयेंगे.इसी दिन केदारनाथ के कपाट खुलने के दौरान पीएम मोदी बाबा के दर्शन करेंगे.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान दर्शन करने आयेंगे.भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई को उत्तराखण्ड आने की मंजूरी दे दी है.
पूर्ववर्ती सरकार ने भी पीएम मोदी को पिछले यात्रा सीजन में चारधाम आने का न्यौता दिया था लेकिन उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखण्ड नहीं आ सके थे.अब 28 अप्रैल को चारधाम यात्रा शुरु हो रही है.
28 अप्रैल को ही गंगोत्री,यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे.केदानाथ धाम के कपाट 3 मई को खुलेंगे.इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम के दर्शन करेंगे.प्रदेश सरकार ने पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी है.यातायात मार्ग को युद्धस्तर पर ठीक किया जा रहा है.केदारनाथ धाम को भी सजाया जा रहा है.