बारिश से उत्तर-भारत में हालत गंभीर, पश्चिम बंगाल में 39 की मौत

भारत के उत्तरी हिस्सों में हुई बारिश की वजह से कुछ स्थानों पर भूस्खलन की घटना में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं पश्चिम बंगाल में बाढ़ की वजह से पांच लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 39 हो गई है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जालोर जिले का आज हवाई सर्वेक्षण किया और अधिकारियों से मूसलाधार बारिश से प्रभावित जिलों में हुई क्षति को लेकर रिपोर्ट बनाने को कहा है ताकि केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता हासिल करने के लिए अंतरिम रिपोर्ट भेजी जा सके. राजस्थान में जयपुर, उदयपुर के दूरदराज इलाकों में भारी बारिश हुई और राज्य के कई स्थानों पर मध्यम बारिश दर्ज की गई. लगातार बारिश की वजह से जम्मू-कश्मीर के मेहार और सिरी में भूस्खलन की कई घटनाएं हुई जिससे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया गया.

गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश की वजह से रेल यातायात प्रभावित है. जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. आठ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द हुई जबकि चार ट्रेनों के मार्ग बदले गए. पश्चिम बंगाल में बाढ़ की वजह से पांच और लोगों की मौत के बाद मरनेवालों की संख्या 39 हो गई है. राज्य में बारिश में आई कमी की वजह से नदियों का जलस्तर घट रहा है. 

राज्य में 14 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, जिनमें से 106 ब्लॉकों के 27 लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हैं. प्रशासन ने 311 राहत शिविर खोले हैं, जहां 47 हजार से ज्यादा लोग शरण लिए हुए हैं.

ओडिशा के जाजपुर और केंद्रपाडा जिलों में बाढ़ की स्थिति अभी भी भयानक बनी हुई है. केंद्रपाडा जिले के पट्टामुंडई ब्लॉक के कई गांवो में अभी भी लोग निर्जन स्थानों पर फंसे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम और राजस्थान में बाढ़ से मरनेवाले लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है.

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से भौरियाबंद में नैनीताल-अलमोड़ा राजमार्ग पर भूस्खलन से दो बाइक सवारों की मौत हुई है. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.  कटरा, उधमपुर और रामबन में कल शाम से बारिश हो रही है जबकि जम्मू शहर में 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

Leave a Reply