बार्सिलोना पुलिस ने आतंकी हमले के 5 संदिग्धों को मार गिराया

बार्सिलोना . स्पेन के बार्सिलोना में आतंकी हमले से जुड़े पांच संदिग्धों को मार गिराया गया है। इन संदिग्धों ने विस्फोटक बेल्ट पहन रखी थी। यूरोप में हुए इस ताजा आतंकवादी हमले के दोषियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान तेज हो गया है। बता दें कि इस हमले के बाद इसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है।

बार्सिलोना के मशहूर लास रमब्लास में एक वैन ने गुरुवार दोपहर को पैदल चल रहे लोगों को कुचल दिया था। इस हमले में 13 लोगों की मौत हो गई और 100 लोग घायल हो गए। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर पैदल भाग गया था और उसकी तलाश अब तक जारी है। हमले के संबंध में हालांकि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 

इधर, स्पेन के कातालोनिया क्षेत्र की सरकार ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार सुबह पांच संदिग्धों को मार गिराया। इन्हें तब मारा गया है जब पुलिस तटीय शहर कैंब्रिल्स में हुए एक और आतंकवादी हमले का जवाब दे रही थी। कातालोनिया के गृह मंत्री जोआकिन फोर्न ने दोनों हमलों के आपस में संबंध होने की पुष्टि की है।

Leave a Reply