बिजली बिल पर नहीं लगेगी पेनाल्टी

जबलपुर ।  बिजली बिल आने के बाद उसे जमा कराने की चिंता कराने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। वे बिजली का बिल 15 मई तक जमा करा सकते हैं। यह अच्छी बात है कि मार्च और अप्रेल की अंतिम तारीख खत्म होने के बाद भी यह बिल 15 मई तक जमा कराया जा सकता है। इसमें किसी प्रकार की पेनाल्टी नहीं ली जाएगी। कोरोना संक्रमण के चलते किए गए लॉक डाउन के चलते यह निर्णय मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने लिया है।
पेनाल्टी की सता रही थी चिंता
लॉक डाउन के कारण 70 प्रतिशत उपभोक्ता घर से न निकल पाने के कारण बिजली बिल जमा नहीं करा पा रहे थे। मार्च का बिल जमा नहीं हुआ और अप्रेल का बिल मिल गया। ऐसे में उपभोक्ताओं को बिल पर सरचार्ज या पेनाल्टी की चिंता सताने लगी थी।
एक प्रतिशत का मिलेगा फायदा
जानकारी के अनुसार यदि उपभोक्ता अपने बिल की आखिरी तारीख के पूर्व बिल जमा कराते हैं, तो उन्हें बिल की कुल राशि में एक प्रतिशत की छूट मिलेगी। अर्थात यदि दस हजार रुपए बिल है, तो उपभोक्ता को केवल नौ हजार नौ सौ रुपए ही जमा कराना पड़ेगा। इतना ही नहीं उपभोक्ताओं की सहूलितय के लिए एटीपी मशीनें चालू हैं। इसके अलावा उपभोक्ता चाहें, तो ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।इस संबध में बिजली विभाग के अभियंता आईके त्रिपाठी ने बताया कि मार्च और अप्रेल माह के बिजली बिल 15 मई तक जमा किए जा सकते हैं। इसमें किसी प्रकार की पेनाल्टी नहीं लगेगी।

Leave a Reply