बिपिन रावत ने माना सुरक्षा बलों को हुए हैं नुकसान, स्नाइपर हमले पर सस्पेंस बरकरार
नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने स्वीकार किया है कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से हुए हमले में भारतीय सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने ये कहा कि हम ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ये नुकसान पाकिस्तानी स्नाइपर्स की वजह से हुए हैं या नहीं. फिलहाल ऐसे कोई हथियार बरामद नहीं हुए हैं, जिससे माना जाए कि भारतीय जवानों को स्नाइपर्स ने नुकसान पहुंचाया है.
सुरक्षा एजेंसियों ने स्नाइपर के सक्रिय होने की कही थी बात
एक दिन पहले सुरक्षा एजेंसी ने अलर्ट किया था कि कश्मीर में पाकिस्तानी स्नाइपर सक्रिय हैं. कश्मीर घाटी में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों द्वारा स्नाइपर हमले सुरक्षा एजेंसियों के लिए नया सिर दर्द बन कर उभरे हैं. इन हमलों में सितंबर के मध्य से लेकर तीन कर्मियों की जान जा चुकी है. इसने कानून प्रवर्तक एजेंसियों को पाकिस्तान स्थित समूहों के ऐसे हमलों को रोकने के लिए अपनी रणनीति बदलने को मजबूर किया है.
खुफिया जानकारियों के आधार पर, सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद संगठन के कम से कम दो अलग अलग समूह सितंबर के शुरू में घाटी में आए थे. प्रत्येक समूह में दो आतंकवादी हैं. वे दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में संगठन के कुछ समर्थकों की मदद से मोर्चा संभाल चुके हैं .
अधिकारियों के मुताबिक, आतंकवादियों को कश्मीर घाटी में स्नाइपर हमले करने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने प्रशिक्षित किया है और उन्हें एम-4 कार्बाइन दी है. इस बंदूक का इस्तेमाल अमेरिका की अगुवाई वाले बल अफगानिस्तान में कर रहे हैं.
मोबाइल की रोशनी को अंदाजा लगाकर निशाना बनाते हैं स्नाइपर
राज्य के सुरक्षा अधिकारियों को अंदेशा है कि ये हथियार उन शस्त्रों और गोलाबारूद का हिस्सा हो सकते हैं जिन्हें तालिबान ने लूटा है. तालिबान के साथ जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी अफगानिस्तान में गठबंधन सेना से लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन हथियारों का इस्तेमाल पाकिस्तान सेना के विशेष बल भी करते हैं. सुरक्षा बलों के शिविर पर सभी स्नाइपर हमलों के लिए आतंकवादियों ने नजदीकी पहाड़ी का इस्तेमाल किया. हमले के वक्त जवान अपने फोन से अपने परिवार या दोस्तों से बातें कर रहे थे.
एक अधिकारी ने बताया कि जवान, संतरी चौकी के अंदर अपना मोबाइल फोन इस्तेमाल करता है तो वे मोबाइल की रोशनी से अंदाजा लगाकर उसे निशाना बना लेते हैं. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमत्री उमर अब्दुल्ला ने बढ़ते स्नाइपर हमलों पर प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि हमने सीमा/नियंत्रण रेखा पर नियमित तौर पर स्नाइपर हमलों का मुकाबला किया है. हमारे पास उनसे मुकाबले के लिए एसपीओ हैं . यह सभी तरह की रक्षा और सुरक्षा प्रक्रियाओं पर पुनर्विचार को मजबूर करेगा
सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवाद प्रभावित इलाकों में स्थित अपने शिविरों में जवानों और अधिकारियों के लिए पहले ही नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. रणनीति में बदलाव पर चुप्पी साधते हुए अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा शिविरों के आस-पास अधिक अभियान चलाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आतंकवादी भविष्य में ऐसे और हमले कर सकते हैं. हालांकि कुछ मॉड्यूल की पहचान की गई है और उन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.
अधिकारियों ने बताया कि इन आतंकवादियों के पास बेहतरीन किस्म का असलाह है. इनमें स्टील कोर की गोलियां भी शामिल हैं जो आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान बुलेटप्रूफ बंकर में भी घुस जाती है.