बिहारः ठेकेदार ने मांगे बकाया पैसे तो इंजीनियर ने जिंदा जलाया
बिहार के गोपालगंज में एक ठेकेदार को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. ठेकेदार रामाशंकर सिंह बिहार सरकार के गंडक विभाग में चीफ इंजीनियर मुरलीधर सिंह के घर गुरुवार को अपना बकाया पैसा मांगने गया तो वहां उसे जिंदा जला दिया गया.
बिहार के गोपालगंज में एक ठेकेदार को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. ठेकेदार रामाशंकर सिंह बिहार सरकार के गंडक विभाग में चीफ इंजीनियर मुरलीधर सिंह के घर गुरुवार को अपना बकाया पैसा मांगने गया तो वहां उसे जिंदा जला दिया गया.
घटना गोपालगंज में टाउन थाना अंतर्गत गंडक कॉलोनी में चीफ इंजीनियर मुरलीधर सिंह के आवास पर घटी. गंभीर रूप से घायल ठेकेदार रामाशंकर सिंह को फौरन गोरखपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
आशियाना कॉन्ट्रैक्ट नामक कंपनी के मालिक ठेकेदार रामाशंकर सिंह के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि इलाके में निर्माण कार्य समाप्त हो जाने के बाद वह अपना बकाया मांग रहा था.
मगर उस पैसे का भुगतान करने के लिए चीफ इंजीनियर उससे 15 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच में काफी वक्त से विवाद चल रहा था. जब बुधवार को ठेकेदार रमाशंकर एक बार फिर से बकाया पैसे मांगने के लिए चीफ इंजीनियर के घर गया तो उसे जिंदा जला दिया गया.
घटना के तुरंत बाद से ही चीफ इंजीनियर मुरलीधर फरार है. इस पूरे घटना को लेकर गोपालगंज के डीएम अनिमेष कुमार पाराशर ने कहा है कि मामला काफी गंभीर है और इसे लेकर जांच बैठा दी गई है. पुलिस ने फिलहाल चीफ इंजीनियर के घर को सील कर दिया है. फॉरेंसिक टीम भी सबूतों की तलाश करने के लिए घर की जांच करेगी ताकि इस बात की पुष्टि की जा सके की घटना कैसे और किन हालात में हुई.