बिहारः तेजस्वी यादव की सभा में जमकर चलीं कुर्सियां, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बिहार के सहरसा में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव चुनावी रैली में रविवार को राजद कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त हाथापाई हुई। रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।  
चुनावी सभा का आयोजन सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर स्थित उच्च विद्यालय में किया गया था। इसके बाद देखते ही देखते कुर्सियां चलने लगीं। लोग एक-दूसरे पर कुर्सियों को फेंकने लगे। स्थिति बेकाबू होने लगी। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में तेजस्वी यादव पहुंच गए थे। इसी बीच, एक युवक मंच पर चढ़ गया और तेजस्वी यादव को माला पहनाने की कोशिश करने लगा।  फिर सुरक्षा के लिहाज से युवक को पुलिस ने मंच पर से उतार दिया। बताया जाता है कि इसी के बाद उस युवक के समर्थक आक्रोशित हो उठे और सभा में हंगामा कर दिया।  

 

Leave a Reply