बिहार: मालिक की पत्नी के प्रेमी की आंख में लगाया एसिड का इंजेक्शन

बेगूसराय ऐसा लग रहा है बिहार में फिर से 'जंगलराज' की वापसी हो गई है. कभी पकड़उवा विवाह, अपहरण और 'गंगाजल' जैसी घटनाओं के चलते 'जंगलराज' करार दे दिए गए बिहार में फिर से ऐसी घटनाएं दस्तक देने लगी हैं. कुछ ही दिन पहले पकड़उवा विवाह के कई मामले सामने आने के बाद अब गंगाजल जैसी दर्दनाक घटना सामने आई है.
बेगूसराय जिले के टेघरा इलाके में एक व्यक्ति को भीड़ ने मिलकर बेरहमी से पीटने के बाद उसकी आंखों में एसिड का इंजेक्शन लगा दिया, जिससे पीड़ित की आंखों की रोशनी चली गई. DSP बीके सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात टेघरा के पिपरा चौक में यह घटना घटी. मामले में अब तक सिर्फ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा सका है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित पेशे से ड्राइवर है और जिसके यहां वह ट्रैक्टर चलाने का काम करता था, उसकी पत्नी से उसके प्रेम संबंध हो गए थे. कथित तौर पर मालिक की पत्नी के साथ भागने के चलते उसके साथ मारपीट की गई.
पीड़ित ने पुलिस के दिए बयान में बताया कि वह टेघरा के बरौनी गांव में एक व्यक्ति के यहां ट्रैक्टर चलाने का काम करता था और अपने मालिक की पत्नी से उसके प्रेम संबंध हो गए थे. बीके सिंह ने बताया कि पीड़ित अपने मालिक की पत्नी के साथ 6 फरवरी को भाग गया, जिसके बाद उसके मालिक ने उसके खिलाफ अपनी पत्नी का किडनैप करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.
आरोपी मालिक की पत्नी हालांकि 16 फरवरी को टेघरा लौट आई और स्थानीय अदालत में अपना बयान दर्ज करवाया. मालिक को अपनी पत्नी को घर वापस ले जाने के लिए कहा गया. हालांकि महिला क्यों लौट आई, इसकी वजह अब तक पता नहीं चल सकी है.
शुक्रवार की शाम आरोपी मालिक के भाई ने पीड़ित को फोन किया और कहा कि महिला उसके साथ रहना चाहती है, इसलिए वह टेघरा पुलिस स्टेशन आकर उसे अपने साथ ले जाए. पीड़ित टेघरा पुलिस स्टेशन जा रहा था तभी पुलिस थाने से महज 1 किलोमीटर पहले करीब 20 लोगों ने उसे घेर लिया.
DSP बीके सिंह ने बताया कि लोगों ने पीड़ित पर हमला कर दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई करने के बाद सिरिंज से उसकी आंखों में एसिड डाल दिया. बुरी तरह पीटने के बाद आरोपियों ने पीड़ित को भगवानपुर के हनुमान चौक के पास छोड़ दिया.
वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति की बुरी तरह घायल अवस्था में वहां पड़े पीड़ित पर निगाह गई और उसने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि पीड़ित की आंखों को रोशनी चली गई है.
