बुमराह के खिलाफ रणनीति बनान कठिन : बर्न्स 

चेन्नई । इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स का मानना है भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ योजना बनाकर बल्लेबाज करना बेहद कठिन है। बर्न्स ने कहा, 'बुमराह एक ऐसे इंसान हैं जिनके खिलाफ रणनीति बनाना मुश्किल क्योंकि वह काफी अलग तरीके के गेंदबाज हैं। मैंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी सीरीज देखी थी, वह काफी जबर्दस्त फॉर्म में मौजूद हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं होने के बावजूद भी वह जीत दर्ज करने में सफल रहे थे। ऐसे में उनकी धरती पर यह सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है, मैं इसको लेकर आगे की तरफ देख रहा हूं।' इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच और डॉम बेस पर बर्न्स ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि डॉम बेस और जैक लीच के ऊपर किसी भी तरह का उम्मीदों का दबाव डाला जाएगा। वह अपना काम करेंगे, वह काफी भाग्यशाली रहे कि उनको श्रीलंका में गेंदबाजी करने का मौका मिला, जिससे उनको बेहतर होने का मौका मिला है। मुझे लगता है कि वह दोनों ही काफी अलग हैं और उनके पास इस परिस्थितियों का थोड़ा अनुभव है।' 
 

Leave a Reply