बेटे द्वारा लड़की भगाने पर पिता का किया अपहरण
इंदौर। लड़की भगाकर ले जाने वाले युवक के पिता का बाइक सवारों ने अपहरण कर लिया। पुलिस अपहृत और अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है। मानपुर पुलिस ने बताया कि अम्बाराम उर्फ अम्बू भाभार (हासलपुर) को दो मोटरसाइकिलों पर आए चार लोग जबर्दस्ती अपने साथ अगवा कर ले गए। अभी तक अम्बू का पता नहीं चला है लेकिन अम्बू की पत्नी रूक्मणी का कहना है कि अपहरणकर्ताओं को वह पहचानती तो नहीं, लेकिन उसे शंका है कि उन लोगों ने पति का अपहरण किया होगा, जिनके परिवार की बेटी को बेटा भावसिंह भगाकर ले गया था। पुलिस अय्यू की तलाश में लगी हुई है। पुलिस अपहरणकर्ताओं के मोबाइल की पल-पल की लोकेशन ले रही है लेकिन अभी तक सुराग नहीं मिला है।