बेहरमी से मासूम बच्चे को पीट रहा था पिता, मां बना रही थी वीडियो

एक शख्स अपने मासूम बच्चे को बुरी तरह पीट रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
    मां बना रही थी वीडियो और पिता कर रहा था बेरहमी से पिटाईवीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को लिया हिरासत में

मुंबई में रविवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें एक शख्स अपने मासूम बच्चे को बुरी तरह पीट रहा था. इस बारे में जब पुलिस को जानकारी मिली तो उसने इसकी खोजबीन शुरू कर दी.

पुलिस के मुताबिक, यह वायरल वीडियो चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन के कुरेश नगर इलाके का है और जो शख्स बच्चे को बेरहमी से पीट रहा है वो उसका पिता है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर उस शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये अपने बच्चे को इस तरह क्यों पीट रहा था, जबकि जो यह वीडियो बना रही थी वो इस बच्चे की मां है, फिलहाल पुलिस इस मामले में ज्यादा कुछ कहने से बच रही है.

जानकारी के मुताबिक बच्चे को इलाज के लिए सायन अस्पताल के भेजा गया है. पुलिस को बच्चे का मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार है, जिसके बाद आरोपी शख्स पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

 

Leave a Reply