बॉक्स ऑफिस पर जारी है रितिक-टाइगर की वॉर कमाई
मुंबई । रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ऐक्शन फिल्म वॉर को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है और अब यह लगातार कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म पहले 2 हफ्तों में सुपरहिट साबित हुई है और पहले ही 200 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। अब दूसरे हफ्ते के बाद भी लगातार इसकी कमाई जारी है। फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे शुक्रवार को 7 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह यह दूसरे शुक्रवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। इस लिस्ट में एसएस राजामौली की बाहुबली 2 19.81 करोड़ रुपये कमाई के साथ टॉप पर है। इसके बाद लिट में दंगल, पीके, बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। बता दें कि फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही 51.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले ही हफ्ते में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने के बाद अब तक फिल्म ने लगभग 233 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।