बॉलीवुड ने दी स्टीफन हॉकिंग को श्रद्धांजलि, बोले- इस ग्रह का IQ कम हो गया

मुंबई। महान भौतिकविद स्टीफन हॉकिंग का बुधवार की सुबह 76 साल की उम्र में निधन हो गया। स्टीफन आधुनिक युग के सबसे प्रतिभाशाली भौतिकविद माने जाते थे, जिन्होंने ब्लैक होल्स और सापेक्षता के सिद्धांत को लेकर काफ़ी महत्वपूर्ण अनुसंधान किये और किताबें लिखीं।
स्टीफन के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है। शाह रुख़ ख़ान ने लिखा है- ''सितारों की तरफ़ देखते रहना याद रखिए, पैरों की तरफ़ नहीं। जो भी आप देखते हैं, उसका कुछ मतलब जानने की कोशिश कीजिए, और साचिए आख़िर यूनिवर्स का अस्तित्व कैसे है। स्टीफन हॉकिंग आपका शुक्रिया, ये बताने के लिए कि ये संसार क्या है और क्या नहीं है। एक ऐसी जगह, जिसकी तरफ़ हम आशा के साथ देख सकते हैं।'' फ़रहान अख़्तर ने हॉकिंग को श्रद्धांजलि देते हुए इसे विज्ञान की दुनिया और तमाम ऐसे लोगों के लिए भारी नुक़सान बताया है, जिन्हें उनके काम और जीवन ने प्रेरित किया।
जावेद अख़्तर ने भावुक संदेश लिखते हुए कहा कि स्टीफन हॉकिंग सरीखे जीनियस की मृत्यु से इस ग्रह का आई क्यू स्तर काफ़ी कम हो गया है। सिर्फ़ हम ही नहीं, आने वाली पीढ़ियां और सदियां उन्हें याद करेंगी। दिया मिर्ज़ा ने भी स्टीफन हॉकिंग की मेधा, जुझारूपन, मज़ाकिया स्वभाव और जिज्ञासु प्रवृत्ति को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। बता दें कि स्टीफन हॉकिंग के जीवन पर 2014 में द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग नाम से एक फ़िल्म आयी थी, जिसमें रेड मायने ने लीड रोल प्ले किया था। टीवी सीरीज़ और फ़िल्मों में भी उन पर आधारित किरदार फीचर होते रहे हैं।
22 साल की अल्पायु में ही स्टीफन को मोटर न्यूरोन बीमारी के एक दुर्लभ प्रकार की वजह से बताया गया था कि उनके पास कुछ साल ही बाक़ी हैं। धीरे-धीरे उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया और वो पूरी तरह से व्हीलचेयर पर आश्रित हो गये। बात करने के लिए भी उन्हें वॉयस सिंथेसाइज़र की ज़रूरत होती थी।
