ब्रजघाट गंगा में स्थान करने गए 2 युवक नदी में डूबे, 1 को बचाया गया, 1 लापता
गाजियाबाद । गाजियाबाद से गंगा स्नान करने के लिए ब्रजघाट आए दो युवक गंगा में स्नान के दौरान डूब गए, एक को गोताखोरों ने सकुशल बचा लिया गया है। दूसरे युवक की तलाश की जा रही है। दोनों युवक अपने 3 अन्य साथियों के साथ यहां आए थे। गाजियाबाद के मॉडल टाउन निवासी सुमित कुमार कालोनी के ही रहने वाले अंकुर, मोहित, विकास, ओमप्रकाश के साथ एक ही कम्पनी में नौकरी करता है। रविवार को अवकाश होने के कारण पांचों ने गंगा स्नान करने का कार्यक्रम बनाया। कार्यक्रम के तहत 5 दोस्त दोपहर के समय गंगा स्नान करने के लिए बृजघाट पहुंच गए। यहां स्नान करने के दौरान सुमित और अंकुर गंगा की जलधारा में गहरे जल में चले गए। गहरे जल में जाने के दौरान दोनों डूबने लगें। अपने आप को डूबते देख दोनों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर उनके दोस्तों ने मदद के लिए गोताखोरों को आवाज लगाई। श्रद्धालुओं को गंगा में डूबते देख घाट पर अफरा तफरी मच गई। जिसको देख घाट पर तैनात एक दर्जन से अधिक गोताखोर मौके से गंगा में छलांग लगा कर अंकुर को बचा लिया जबकि सुमित तेज धारा में बहता हुआ चला गया। जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। सुमित की तलाश में गंगा में गोताखोर लगे हुए है। सुमित का कोई सुराग नहीं लगने पर उसके दोस्तों का रो- रोक कर बुरा हाल बना हुआ है।