ब्राजील में जारी रहेगा फुटबॉल 

साओ पाउलो । ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका से फुटबॉल मुकाबले को रोका नहीं जाएगा और यह पहले की तरह ही जारी रहेंगे। यहां की एक अदालत ने खिलाड़ियों में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बावजूद  शीर्ष श्रेणी के फुटबॉल मैच कराने को अपनी मंजूरी दे दी। ब्रासीलिया के श्रम न्यायाधीश लुई फिलीप वियेइरा डि मेलो फिल्हो ने यहां पालमेइरास और गत चैम्पियन फ्लामेंगो के बीच मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराने की अनुमति दी। यह मैच ड्रा रहा।फ्लामेंगो ने कई युवा खिलाड़ियों को उतारा क्योंकि उसकी टीम के 20 सदस्य पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमित पाये गए थे। इससे पहले क्लब ने ब्राजीली फुटबॉल परिसंघ से मैच स्थगित कराने की मांग की थी जो उसने खारिज कर दी थी। 
 

Leave a Reply