भंवरी देवी हत्याकांड:आरोपी इंदिरा विश्नोई को राजस्थान एटीएस ने मध्य प्रदेश से किया गिरफ्तार
इंदिरा विश्वनोई पर 5 लाख का इनाम भी रखा गया था. मिली जानकारी के मुताबिक इंदिरा विश्वनोई मध्य प्रदेश के जिले देवास में नर्मदा नदी के किनारे ठिकाना बनाकर रह रही थी. वह साढ़े पांच सालों से फरार चल रही थी.
नई दिल्ली: राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड में आरोपी इंदिरा विश्नोई को राजस्थान पुलिस की एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. इंदिरा विश्वनोई पर 5 लाख का इनाम भी रखा गया था. मिली जानकारी के मुताबिक इंदिरा विश्वनोई मध्य प्रदेश के जिले देवास में नर्मदा नदी के किनारे ठिकाना बनाकर रह रही थी. वह साढ़े पांच सालों से फरार चल रही थी.
जानकारी के अनुसार आज जोधपुर में इंदिरा को सीबीआई को सौंप दिया जाएगा. आपको बता दें कि इस मामले में एक पूर्व मंत्री और एक विधायक सहित 16 आरोपी अभी जेल में है.