भाकियू ने सीएम से की शराब बंदी की मांग, सौंपा ज्ञापन
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी । शराब बंदी की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष निसार मेहंदी की अगुवाई में दर्जनों भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सिरौली गौसपुर को सौंप कर प्रदेश में शराब बन्द करने की मांग की है।बुधवार को दर्जनों किसान तहसील सिरौलीगौसपुर पहुचे और उपजिलाधिकारी अशोक कुमार को एक ज्ञापन दिया जिसमें बिहार की तरह उत्तर प्रदेश में भी शारब बन्द करने की मांग की है।इस मौके पर राम तीरथ ,इस्माइल हारून, विवेक,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।