भाजपा हिन्दूत्व की बात करती है, लेकिन राममंदिर बनाने से दूर भागती है : कम्प्युटर बाबा
इन्दौर । भाजपा हिन्दूत्व की बात करती है, लेकिन राममंदिर बनाने से दूर भागती है। नफरत पैदा करना, भाई को भाई से लड़ाना और आपस में द्वैषता फैलाना भाजपा का काम है। कांग्रेस और भाजपा में जमीन आसमान का अंतर है, भाजपा जो कहती है वह करती नहीं। जबकि कांग्रेस जो कहती है वह करके दिखाती है।
उक्त विचार महामंडलेश्वर कम्प्युटर बाबा ने कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी के समर्थन में संस्था सूर्यमंच द्वारा आयोजित स्नेह सम्मेलन में व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता इन्दौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद टंडन ने की। इस अवसर पर इन्दौर लोकसभा प्रभारी निमिष शाह, नागपुर महाराष्ट्र के पूर्व विधायक अशोक धवड़, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग निगरानी समिति भारत सरकार के सदस्य दिलीप राजपाल, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शशि यादव, प्रदेश कांग्रेस महासचिव चन्द्रकांत कुंजीर एवं वरिष्ठ समाजसेवी रविन्द्रसिंह मुच्छाल, शेख शाकिर, रीना बेस फराह खान, सेबी बेदी विशेष अतिथी के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी को कुशल राजनैतिज्ञ एवं समाजसेवी बताते हुए उन्हें हाथ के पंजे का बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महामंडलेश्वर कम्प्युटर बाबा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मक्कार, झूठा एवं बेईमान प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि मोदी ने अपनी ओछी मानसिकता एवं भाषणबाजी से प्रधानमंत्री पद की गरिमा को धूमिल कर दिया है। उन्होंने कहाकि मैंने भाजपा को नजदीक से देखा है। कांग्रेस और भाजपा में जमीन आसमान का अंतर है, भाजपा जो कहती है वह करती नहीं, जबकि कांग्रेस जो कहती है वह करके बताती है। मैंने नर्मदा घोटाला खोलने की बात कही तो मुझे राज्यमंत्री बनाकर मुंह बंद करा दिया। लेकिन नर्मदा में रेत खनन के साथ भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ तो मुझे भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामना पड़ा। कांग्रेस में इंसानियत की बात होती है, भाईचारे की बात होती है, समानता और समरसता की बात होती है। जबकि भाजपा नफरत फैलाती है, भाई को भाई से लड़ाने का काम करती है।
:: भाजपा ने हिन्दुत्व की व्याख्या ही बदल दी है : प्रमोद टंडन
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हएु शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन ने कहा कि भाजपा ने हिन्दुत्व के नाम पर लोगों को गुमराह किया है, उसने हिन्दुत्व के नाम पर हिन्दू की व्याख्या ही बदल दी है। कांग्रेस इंदिरा, राजीवजी, राहूलजी एवं प्रियंका गांधी की पार्टी है जो इसांन को इंसानियत सिखाती है। जिसमें इंसानियत होती है, वही सच्चा इंसान कहलाता है, वहीं सच्चा कांग्रेसी भी है। उन्होंने कहा कि मानव जाति एक समान होती है, जिसमें न कोई हिन्दू है न कोई मुसलमान, न कोई सिख है न इसाई बल्कि वह मानव है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन ने कहा कि भाजपा शहीदों के सम्मान की बात करती है, क्या आजादी के आंन्दोलन में इनका एक भी व्यक्ति शहीद हुआ? उन्होंने जमीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि निष्ठावान कार्यकर्ता इमानदारी से कांग्रेस की सेवा में लगा रहता है। उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस में पत्थरों को भी तरासने का काम किया है।
इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी निमिष शाह ने कहा कि यह दुनिया की रीत है कि बीज बोता कोई है, और फसल कोई और काटता है, ऐसा ही शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन के साथ हुआ इन्होंने 15 साल विपक्ष में रहकर न केवल कांग्रेस को मजबूत किया लेकिन जब कार्यकर्ताओं को फायदा पहुंचाने एवं सम्मान का समय आया तो वे बीमारी से ग्रस्त हो गये, बावजूद आज भी कांग्रेस के उपेक्षित कार्यकर्ताओं के सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने एवं अंत में आभार प्रकाश महावर ने माना। इस अवसर पर दीपक जोशी, अखिलेश जैन, खुर्शीद मंसूरी, बंटी कुमावत, फिरोज खान, वीरू झांझोट, अशोक नालिया, संजय यादव, परमजीतसिंह खनूजा, मीता मोर्य, रानी गायके, कविता समाधिया, मनीषा शिरढोणकर, सुमित्रा महाजन, किरन वेद, मोनिका मंडरे, रीता डागरे, राधा पंवार, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।