भाजयुमो के कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ ‘मोदी’ की बायोपिक देखने पहुंचे
इन्दौर । सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक फिल्म सिनेमाघर में जाकर देखी।भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार व महामंत्री रोहित चौधरी ने बताया कि ‘‘पीएम नरेन्द्र मोदी’’ बालीवुड बायोपिक है जो कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म को देखने के लिये भाजयुमो के सभी कार्यकर्ता सुबह बेण्ड बाजे के साथ रवीन्द्र नाट्यगृह के सामने स्थित सेन्ट्रल माल के सिनेमाघर में पहुंचे। सभी ने नारे लगाये, मोदी है तो मुमकिन है। तत्पश्चात सामूहिक रूप से इस फिल्म को देखा। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता भी भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के साथ सिनेमाघर तक पहुंचे और उनका होसला बढ़ाया। प्रमुख रूप से मनस्वी पाटीदार, रोहित चौधरी, राहुल वाधवानी, जय राजदेव, धीरज ठाकुर, महेश बसवाल, सन्नी टूटेजा सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।