भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर अपनी वीरता को प्रदर्शित किया: शाह
नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्र की मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि इन तीन सालों में देश का गौरव बहुत बढ़ा है। शाह ने कहा कि भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर अपनी वीरता को प्रदर्शित किया, वही पीएम मोदी को कहा कि उन्होंने राजनीतिक इच्छा शक्ति दिखाई।
शाह ने कहा कि घोटालों के बाद एक नई सरकार बनी और 3 सालों में उस पर एक भी दाग नहीं लगा, ये एक बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कश्मीर के मुद्दे को लेकर कहा कि मैं भारत के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि मोदी सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहा है और जल्द ही जल्द कश्मीर मुद्दा नियंत्रण में होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने परिवारवाद और जातिवाद का नासूर खत्म कर दिया है। शाह ने कहा कि तीन सालों में सरकार ने परिवारवाद, जातिवाद और करप्शन को राजनीति से उखाड़ फेंका है।
शाह ने कहा कि मोदी सरकार के तीन साल के शासन के दौरान देश की राजनीति में आमूल चूल परिर्वतन आया है और परिवारवाद , जातिवाद एवं तुष्टिकरण को समाप्त कर दुनियाभर में देश का गौरव स्थापित किया गया है। मोदी सरकार को गरीबों, दलितों, पिछडों , आदिवासियों , महिलाओं और युवाओं की बताते हुए कहा कि यह पारदर्शी तरीके से और निर्णायक तौर पर काम कर रही है। इसने ‘ साथ है विश्वास है , हो रहा विकास है का नया नारा दिया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी की कार्यशैली से दुनियाभर में देश का गौरव बढा है।