भारत और नेपाल के बीच कई समझौते, मोदी ने कहा-दोनों देशों के रिश्ते हिमालय जितने पुराने
नई दिल्ली . नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा के भारत दौरे पर गुरुवार को दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हुए। कुल आठ एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। समझौते के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने नेपाल और भारत के रिश्तों की बेहतरी के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। साथ ही कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते हिमालय से भी पुराने हैं। अपने संबोधन में मोदी ने हर साल आने वाली बाढ़ की समस्या को दूर करने के लिए साथ में कदम उठाए जाने की बात कही। साथ ही नेपाल में आई बाढ़ के लिए भारत की तरफ से हर मुमकिन मदद करने का भी आश्वासन दिया। मोदी ने यह भी उम्मीद जताई कि नेपाल में बनने वाला संविधान सभी वर्गों को ध्यान में रखकर तैयार होगा।
रक्षा हित एक दूसरे से जुड़े हुए: मोदी
मोदी ने नेपाल को इन्फ्रास्ट्रक्चर और दूसरे क्षेत्रों में दी जा रही मदद का जिक्र करते हुए कहा कि भारत आपसी सहयोग को और बेहतर करने की दिशा में काम कर रहा है। पीएम ने कहा कि नेपाल के विकास में भारत की अहम भूमिका है। पीएम ने नेपाल में बिजली ट्रांसमिशन के क्षेत्र में भारत के सहयोग के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि नेपाल में पहले से दी जा रही 350 मेगावॉट बिजली को 100 मेगावॉट और बढ़ाया जा सकेगा। मोदी ने रक्षा और सामरिक क्षेत्र में सहयोग की बात भी कही। मोदी के मुताबिक, दोनों देशों के रक्षा हित एक दूसरे पर निर्भर हैं। खुली सीमाओं का दुरुपयोग रोकने के लिए दोनों देशों की एजेंसियों के बीच तालमेल बढ़ाने की बात भी कही।
पीएम मोदी ने रामायण टूरिजम सर्किट को नेपाल से जोड़ने, नेपाल में चल रहे हाइड्रो पावर प्रॉजेक्ट्स को वक्त पर पूरा करने, पंचेश्वर प्रॉजेक्ट की डीपीआर को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में तेजी लाने आदि की बात कही। नेपाल में हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी प्रॉजेक्ट अरुण 3 के उद्घाटन के लिए न्योता मिलने पर भी मोदी ने नेपाली समकक्ष को धन्यवाद दिया। पीएम ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति बनी है। वहीं, नेपाली पीएम ने मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनकी मेहमाननवाजी के लिए शुक्रिया कहा। साथ ही दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी धन्यवाद दिया। उन्होंने मोदी के 'नेवरहुड फर्स्ट' और 'सबका साथ, सबका विकास' नीतियों की भी तारीफ की।
चीन से तनाव के बीच भारत– नेपाल के बीच हुए 8 समझौते
चीन सीमा पर गतिरोध के बीच भारत और नेपाल के प्रधानमंत्रियों के बीच वार्ता के बाद दोनों देशों ने मादक पदार्थों की तस्करी नियंत्रित करने सहित आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के बीच रणनीति द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
देउबा के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'हमारी साझेदारी के पहलूओं की समीक्षा करते हुए सकारात्मक बैठक हुई.' उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि भारत उनके देश के सर्वांगिण विकास को लेकर प्रतिबद्ध है.
देउबा ने कहा कि नेपाल 'कभी भी अपनी धरती से भारत–विरोधी गतिविधियां नहीं चलने देगा.' दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने साथ मिलकर कटईया–कौशा और रक्सौल–परवानीपुर अंतरराष्ट्रीय बिजली आपूर्ति लाइन का उद्घाटन किया. बातचीत के दौरान मोदी ने रक्षा और सुरक्षा को द्विपक्षीय संबंधों का महत्वपूर्ण पहलू बताया. इससे पहले देउबा का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया था. प्रधानमंत्री राजकीय अतिथि के रूप में राष्ट्रपति भवन में ठहरे हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली विदेश यात्रा पर देउबा कल चार दिनों के लिए नई दिल्ली पहुंचे थे.