भारत के ‘मिशन शक्ति’ से पाक में खलबली, कहा- युद्ध की ओर जाने वाले कदम से बचने की जरूरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन में भारत की अंतरिक्ष की दुनिया में बनाए गए नए कीर्तिमान की जानकारी देते हुए बताया कि भारत ने आज कुछ समय पहले बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिसमें भारत ने अंतरिक्ष में एक सैटेलाइट को मार गिराया है. अमेरिका, चीन और रूस के बाद ऐसा करने वाला भारत चौथा बड़ा देश बन गया है. भारत ने इस मिशन को 'मिशन शक्ति' का नाम दिया है. भारत की शक्ति पर पाकिस्तान में खलबली मच गई है, और उसने अंतराष्ट्रीय समुदाय को इस परीक्षण को देखने की मांग की है.
भारत के मिशन शक्ति पर पाकिस्तान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि युद्ध की ओर जाने वाले कदम से बचने की जरूरत है. इतना ही नहीं पाकिस्तान ने ये भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारी है कि ऐसे परीक्षण को देखे. 
मिशन शक्ति की कामयाबी पर वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिहाज से ये मिशन काफी अहम है. हमारे वैज्ञानिकों की ओर से पहले ही कहा गया था कि हम इसको करने के लिए सक्षम है, लेकिन भारत सरकार ने अनुमति नहीं दी थी. अरुण जेटली ने कहा कि हमारी सरकार ने इसके लिए अनुमति दी. उन्होंने कहा कि आज देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, खासतौर से वैज्ञानिकों के लिए, जिन्होंने आज वो क्षमता प्राप्त की जो अभी तक विश्व में केवल 3 देशों के पास थी. उन्होंने कहा कि जो लोग अपनी नाकामियों के लिए अपनी पीठ थपथपाते हैं, उनको याद रहना चाहिए कि उनसे जुड़ी कहानियों के पद चिह्न बहुत लंबे हैं और कहीं न कहीं ये पद चिह्न मिल ही जाते हैं.
राहुल गांधी ने परीक्षण पर वैज्ञानिकों को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें वर्ल्ड थिएटर डे की बधाई दी. 
बसपा सुप्रीमो मायावती ने वैज्ञानिकों की उपलब्धि पर बधाई दी. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये अति-निन्दनीय है. चुनाव आयोग को इसका सख्त संज्ञान लेना चाहिए.
 

Leave a Reply