भारत के साथ सीरीज में कैमरून पर रहेंगी नजरें
सिडनी । भारत के खिलाफ तीनों प्रारुपों के लिए टीम में शामिल युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून ग्रीन पर इस सीरीज में सबकी नजरें रहेंगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने कुछ समय पहले ही कैमरून की प्रशंसा करते हुए उन्हें रिकी पोंटिंग के बाद सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर बताया था। भारत के खिलाफ तीनों फॉर्मट में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम शामिल किए गए कैमरून के बारे में चैपल ने कहा था कि 21 वर्षीय कैमरून आगामी एशेज के हीरो होंगे।
कैमरून की पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से तुलना करते हुए चैपल ने कहा था, ''डॉन ब्रैडमैन के बाद कैमरून ग्रीन बेस्ट होमग्रोन बल्लेबाज हैं। पोंटिंग से भी अपनी युवावस्था में इसी तरह की उम्मीदें लगाई गई थीं। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी पोंटिंग से तुलना करते हुए चैपल ने कहा, ''यह बच्चा खेल सकता है, वह गंभीर प्रतिभा है। पोंटिंग के बाद मैंने सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में इन्हें देखा है।'' चैपल ने कहा, ''उनमें कुछ खास है, वह छह फिट से ज्यादा कद के हैं। हमने इतनी लंबाई वाले किसी बल्लेबाज को दबदबा बनाते नहीं देखा। कैमरून गेंदबाजी भी कर सकते हैं। अधिक लंबाई के कारण वह लंबे स्पैल डाल सकते हैं।'' कैमरून ने 19 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 49.83 की औसत से 1196 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक भी लगाये हैं। वह दो बार पांच पांच विकेट भी ले चुके हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग एनालिसिस है 30 रन पर 6 विकेट है। चैपल ने कहा, ''वह टॉप छह बल्लेबाजों में से एक है। वह खुद को बल्लेबाज ही मानते हैं, गेंदबाजी बोनस है।'' चैपल इस बात को लेकर उत्साही हैं कि यह बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के साथ कैसे खेलते हैं। स्मिथ के बाद वह तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।