भारत को घेरने की तैयारी में पाक और चीन
बीजिंग/पाकिस्तान। पड़ोसी देश पाक और चीन जिस प्रकार भारत को घेरने की रणनीति बना रहे हैं उसको देखते हुए भारत को जल्द से जल्द अपने रक्षा बेड़े में आधुनिक हथियारों को शामिल करना अत्यंत आवश्यक है।
चीन साउथ चाइना सी से लेकर पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट तक पहुंच बनाकर भारत को चुनौती दे रहा है। भारत ने भी चीन और पाकिस्तान की ओर से मिलने वाली इस संयुक्त चुनौती को देखते हुए अपने रक्षा बेड़े में आधुनिक हथियारों का जखीरा बढ़ाना शुरू कर दिया है। भारत रूस से अभी तक का सबसे बड़ा रुसी हथियार का रक्षा सौदा करने जा रहा है।
इनमें ऐसे घातक रुसी हथियार भी हैं जिनके मिलने के बाद चीन और पाकिस्तान भारत पर हमला करने से पहले कई बार सोचेंगे। पुतिन और मोदी के बीच इनको लेकर बात हुई है। कलीबर मिसाइल सटीक दिशा-सूचक प्रणाली से लैस हैं जो जमीनी ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट कर देती हैं। रूसी सेना ने हाल ही में सीरिया में बशर अल असद की सरकार विरोधी सेना के ठिकानों को तबाह करने में इन्हीं मिसाइलों का प्रयोग किया था। ये एकदम सटीक मार करते हैं। जिनको पाने के बाद भारतीय सेना की युद्ध-क्षमता बहुत बढ़ जाएगी।