भारत को टक्कर देने के लिए चीन ने कराची में तैनात की परमाणु पनडुब्बी!
सैटेलेट तस्वीरों ने खोला राज
चीन और पाकिस्तान की बढ़ती नजदीकियां किसी से छुपी हुई नहीं हैं. एशिया में भारत के बढ़ती ताकत को देखते हुए भारत के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए दोनों देशों के बीच सैन्य संबंध अब और भी प्रगाढ़ हो गए हैं. इन संबंधों की ताजा तस्वीर सैटेलाइट के जरिये एक बार फिर सामने आई है.
गूगल अर्थ की एक सैटेलाइट तस्वीर में साफ दिख रहा है कि कराची के बंदरगाह पर दो चीनी पनडुब्बियां तैनात हैं. इनमें से एक पनडुब्बी परमाणु हथियारों से लैस है.
चीनी पनडुब्बी की यह तस्वीर एक सैटेलाइट इमेजरी एक्सपर्ट ने पकड़ी, इसमें दिख रहा पनडुब्बी चीनी नौसेना की टाइप 091 ‘हान’ क्लास फास्ट अटैक सबमरीन है. यह चीन द्वारा तैनात की गई परमाणु शक्ति संपन्न पहली पनडुब्बियों में से एक है.
ये पनडुब्बियां पिछले साल मई में कराची में तैनात देखी गईं, लेकिन तस्वीरें अब सामने आई हैं. तस्वीर से ऐसा माना जा रहा है कि चीन भारत की युद्ध नीति और ताकत को आंकने के लिए बेहद करीब से नजर रख रहा है.
भारत के लिए चिंता की बात ये है कि हिंद महासागर में मौजूद इन चीनी पनडुब्बियों के बारे में भारत को भनक तक नहीं लगी.
हालांकि, 2014 में कोलंबो और 2015 में भी कराची में चीनी पनडुब्बियां तैनात की गई थीं. बताया जा रहा है कि ये परमाणुशक्ति-चालित पनडुब्बियां हैं जिनमें असीमित दूरी तक काम करने की क्षमता होती है वो भी बार-बार ईंधन भरे बिना. यही कारण है कि ये पनडुब्बियां ज्यादा देर तक पानी में रह कर दुश्मन पर नजर रख सकती हैं. ऐसे में इन्हें तलाशना बेहद कठिन हो जाता है.